Hindi

सिंगल और छोटे से क्यों है मन भरना, जब Rings के हैं इतने सुंदर डिजाइन

Hindi

स्टेटमेंट डबल फिंगर रिंग

इन दिनों इस तरह के रिंग डिजाइन ट्रेंड में हैं। फुल फिंगर को यह कवरेज देता है। एडी नग से सजे इस रिंग को आप चाहें तो आर्टिफिशियल या फिर गोल्ड और डायमंड में भी ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रेसलेट विद रिंग

रिंग और ब्रेसलेट का मजा अगर एक साथ मिल जाए तो, ये डिजाइन इन दिनों यंग गर्ल को खूब पसंद आ रहा है। लीफ पैटर्न में बने इस रिंग और ब्रेसलेट कॉम्बो को आप 1 हजार के अंदर ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड फुल रिंग डिजाइन

गोल्ड फुल रिंग में यह डिजाइन भी बहुत प्यारा है।गोल्ड के जालीदार नक्काशी के साथ इसे बनाया जाता है। आप इस एथनिक ड्रेस के साथ इस रिंग को पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल फिंगर रिंग विद ब्रेसलेट

नग से बने इस रिंग को देखकर खरीदने का मन कर गया ना। ब्रेसलेट के साथ एक लॉन्ग रिंग जुड़ा है और दूसरा नीचे की बजाए ऊपर से पहना गया है। सिंपल लुक में भी इस तरह की रिंग जान डाल देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी कुंदन वर्क बिग साइज रिंग

इस पैटर्न के रिंग में 3 का सेट होता है। बीच वाली उंगली में बड़ा साइज होता है जबकि दोनों साइड में छोटे-छोटे रिंग पहने जाते हैं। कुंदन जड़े इस रिंग की कीमत 1000 के अंदर है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती जड़े रिंग

मोती जड़े बिग साइज रिंग भी बहुत सुंदर लगते हैं। इस रिंग को वैसे तो एक फिंगर में पहना जाता है लेकिन कवरेज एरिया 3 फिंगर तक होता है। 

Image credits: pinterest

फॉर्मल आउटफिट के लिए बेस्ट है ये गोल्ड इयररिंग्स, पाएं ग्रेसफुल लुक

24k सोने जैसे खरे ! 80,000 नहीं खरीदें 800 वाले Gold Plated Bangles

सास की करेंगी खिदमत+आदर, नई बहू को गिफ्ट में दें 7 हैवी चांदी पायल

बढ़ने दो सोने-चांदी के भाव, बीवी को बजट में दें ये 6 Platinum Earring