सिंगल और छोटे से क्यों है मन भरना, जब Rings के हैं इतने सुंदर डिजाइन
jewellery Apr 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
स्टेटमेंट डबल फिंगर रिंग
इन दिनों इस तरह के रिंग डिजाइन ट्रेंड में हैं। फुल फिंगर को यह कवरेज देता है। एडी नग से सजे इस रिंग को आप चाहें तो आर्टिफिशियल या फिर गोल्ड और डायमंड में भी ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रेसलेट विद रिंग
रिंग और ब्रेसलेट का मजा अगर एक साथ मिल जाए तो, ये डिजाइन इन दिनों यंग गर्ल को खूब पसंद आ रहा है। लीफ पैटर्न में बने इस रिंग और ब्रेसलेट कॉम्बो को आप 1 हजार के अंदर ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड फुल रिंग डिजाइन
गोल्ड फुल रिंग में यह डिजाइन भी बहुत प्यारा है।गोल्ड के जालीदार नक्काशी के साथ इसे बनाया जाता है। आप इस एथनिक ड्रेस के साथ इस रिंग को पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल फिंगर रिंग विद ब्रेसलेट
नग से बने इस रिंग को देखकर खरीदने का मन कर गया ना। ब्रेसलेट के साथ एक लॉन्ग रिंग जुड़ा है और दूसरा नीचे की बजाए ऊपर से पहना गया है। सिंपल लुक में भी इस तरह की रिंग जान डाल देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी कुंदन वर्क बिग साइज रिंग
इस पैटर्न के रिंग में 3 का सेट होता है। बीच वाली उंगली में बड़ा साइज होता है जबकि दोनों साइड में छोटे-छोटे रिंग पहने जाते हैं। कुंदन जड़े इस रिंग की कीमत 1000 के अंदर है।
Image credits: pinterest
Hindi
मोती जड़े रिंग
मोती जड़े बिग साइज रिंग भी बहुत सुंदर लगते हैं। इस रिंग को वैसे तो एक फिंगर में पहना जाता है लेकिन कवरेज एरिया 3 फिंगर तक होता है।