लड़कों में कड़ा पहनने का काफी ट्रेंड होता है। यह दिखने में बहुत हैवी होते हैं, लेकिन आराम से एक डेढ़ तोले में बन जाते हैं। आप शादी में अपने दामाद को इस तरह का कड़ा दे सकते हैं।
Image credits: Instagram@manishnksoni
Hindi
गोल्ड टेक्सचर कड़ा
सिंपल से पंजाबी कड़ा की जगह आप इस तरीके से उभार वाला टेक्सचर पंजाबी कड़ा भी अपने दामाद के लिए ले सकते हैं। जिसे पहन कर वह जिंदगी भर आपके गुणगान करते नहीं थकेंगे।
Image credits: Instagram@manishnksoni
Hindi
चेक्स पैटर्न पंजाबी कड़ा
पंजाबी कड़े में आप इस तरीके के चेक्स पैटर्न वाली डिजाइन भी चुन सकते हैं। इससे हैवी लुक भी मिलेगा और एक डिटेलिंग भी ऐड होगी। यह कड़ा आप आसानी से 10 से 15 ग्राम में बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagram@manishnksoni
Hindi
व्हाइट गोल्ड डिटेलिंग कड़ा
गोल्ड प्लेटेड कड़े के दोनों साइड में आप व्हाइट गोल्ड से पतली सी लाइनिंग डलवा कर इस तरीके का स्ट्राइप कड़ा भी बनवा सकते हैं। यह दामाद के हाथ को हैवी और स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Instagram@manishnksoni
Hindi
पंजाबी कड़ा डिजाइन
अगर आप पंजाबी है और अपने दामाद को हैवी पंजाबी कड़ा देना चाहते हैं, तो इस तरह से एक ओंकार और वाहेगुरु का साइन बना हुआ हैवी पंजाबी कड़ा भी दे सकते हैं।
Image credits: Instagram@dhore.jewellers
Hindi
गोल्ड+व्हाइट गोल्ड कड़ा
आप डबल शेडेड कड़ा भी अपने दामाद के लिए चुन सकते हैं। जिसमें एक तरफ गोल्ड प्लेटिंग है और दूसरे तरफ प्लैटिनम या व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: Instagram@freemen.in
Hindi
गुरबाणी कड़ा
दामाद के लिए आप शादी में इस तरह से गुरबाणी कड़ा भी खरीद सकते हैं। जिसमें कड़े के बीच में गुरबाणी यानी कि पंजाबी अल्फाबेट्स लिखे हुए हैं।