Hindi

गोल्ड-डायमंड ब्रेसलेट के यूनिक डिजाइंस, क्वीन की तरह चमकेंगे हाथ

Hindi

हार्ट शेप गोल्ड एंड डायमंड ब्रेसलेट

हार्ट शेप गोल्ड एंड डायमंड ब्रेसलेट ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है। हार्ट शेप के अंदर डायमंड का टच यूनिक लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड कड़ा ब्रेसलेट

अगर ब्रेसलेट में थोड़ा बोहो टच चाहती हैं, तो इस तरह का कड़ा ब्रेसलेट गोल्ड में चुनें। पर्ल के साथ पेंडेंट का टच काफी गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड ब्रेसलेट

हार्ट और स्क्वायर शेप डायमंड ब्रेसलेट आपके हाथों पर ऐसी चमक लाएगी जिसे देखकर लोगों की आंखें चौंधिया जाएंगी। पैसे हो तो फिर इस तरह का ब्रेसलेट ज्वेलरी बॉक्स में रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पेटल गोल्ड डायमंड ब्रेसलेट

पेटल गोल्ड डायमंड ब्रेसलेट पहनकर हाथों में एक शाही लुक दिखाई देगी। पेटल कट में बने ब्रेसलेट के ऊपर बड़े साइज में हीरे जड़े गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिग साइज डायमंड गोल्ड ब्रेसलेट

फ्लावर कट के बीच में बड़े साइज का डायमंड इस ब्रेसलेट की जान है। आप चाहें तो कुंदन जड़ा ब्रेसलेट भी ले सकती हैं। इस पैटर्न में गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों तरह के ब्रेसलेट मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड लीफ पैटर्न ब्रेसलेट

सिंपल के साथ-साथ क्लासिक लुक के लिए आप लीफ पैटर्न गोल्ड ब्रेसलेट खरीद सकती हैं। इस तरह के ब्रेसलेट आपको 60-70 हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई गोल्ड ब्रेसलेट

प्रोफेशनल वर्ल्ड में काम करने वाली महिलाएं बटरफ्लाई गोल्ड ब्रेसलेट अपने हाथों पर सजा सकती हैं। इस तरह के ब्रेसलेट डिजाइन एवरग्रीन लगते हैं।

Image credits: Pinterest

Gold Tops: पीढ़ी दर पीढ़ी की शान, 5 ग्राम टॉप्स में सहेजें रिवाज

Stud Earrings: 20 साल तक डामयंड की शान ! फैंसी स्टड डिजाइन

विंटर जैकेट या कोट में ज्वेलरी का दिखाएं जादू, चुनें 6 बेहतरीन डिजाइन

सिल्वर मंगलसूत्र के फैंसी डिजाइन, बर्थडे में वाइफ को दें बजट में तोहफा