Hindi

Valentine Gift में दें डुअल हार्ट पेंडेंट, दिल से दिल तक पहुंचेगी बात

Hindi

वैलेंटाइन डे गिफ्ट आइडिया

हर साल 14 फरवरी को प्यार करने वालों का दिन वैलेंटाइन से मनाया जाता है। ऐसे में आप अपनी वाइफ को गोल्ड में कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये डबल हार्ट शेप पेंडेंट दे सकते हैं।

Image credits: Instagram@glowingmoonlit
Hindi

सिंगल फ्लोरल डिजाइन डुअल हार्ट शेप्ड पेंडेंट

एक बड़े और छोटे गोल्ड के दो हार्ट शेप पेंडेंट में बीच में 1-1 फ्लावर डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसे पतली सी चेन में आप अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@aurabynamira
Hindi

5 हार्ट शेप्ड पेंडेंट

गोल्ड की चेन में आप इस तरह से 5 दिल के आकार के पेंडेंट भी चुन सकते हैं, जिसमें एक ब्लैक, दो फुल गोल्ड और दो सिंपल हार्ट शेप दिए गए हैं।

Image credits: Instagram@adornmentsbydeepti
Hindi

फ्लावर डिजाइन हार्ट शेप्ड पेंडेंट

4 हार्ट शेप्ड पेंडेंट को जोड़कर इस तरह का फ्लावर डिजाइन बनाया हुआ पेंडेंट भी बहुत ही खूबसूरत लगेगा। जब आप इसको ओपन करेंगे तो चार डिजाइन का वर्टिकल हार्ट शेप पेंडेंट बन जाएगा।

Image credits: Instagram@Eternz
Hindi

वाइफ को डे वेलेंटाइन पर ऐसा गिफ्ट

हाफ डायमंड हाफ गोल्ड में आप इस तरीके का हार्ट शेप का पेंडेंट भी अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें बीच में दो छोटे-छोटे हार्ट शेप के डिजाइन दिए गए हैं।

Image credits: Instagram@Eternz
Hindi

अमेरिकन डायमंड डुअल हार्ट शेप पेंडेंट

डुअल हार्ट शेप में आप इस तरीके से एक सोने का पेंडेंट और उसके साइड में छोटा सा अमेरिकन डायमंड और व्हाइट गोल्ड से डिटेलिंग किया हुआ पेंडेंट डिजाइन भी चुन सकते हैं।

Image credits: Instagram@Nina+Leigh
Hindi

रंगीन हार्ट शेप पेंडेंट डिजाइन

अगर आपकी वाइफ को यूनिक और मॉडर्न डिजाइन के पेंडेंट पहनना पसंद है, तो पतली सी गोल्ड चेन में आप इस तरीके से रेड और व्हाइट कलर के दो छोटे-छोटे हार्ट के पेंडेंट खरीद सकते हैं।

Image credits: Instagram@digitaldressroom
Hindi

हार्ट शेप्ड मंगलसूत्र डिजाइन

वैलेंटाइंस डे पर आप अपनी वाइफ को मंगलसूत्र भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें अमेरिकन डायमंड से डिटेलिंग किया हुआ डबल हार्ट शेप पेंडेंट दिया हुआ है। ऊपर गोल्ड चेन के साथ ब्लैक मोती है।

Image credits: Instagram@digitaldressroom

वर्किंग लेडी को गिफ्ट करें 925 सिल्वर टो रिंग, देखें 5 मिनिमल डिजाइन

टीचर जी के शालीन लुक के लिए परफेक्ट 6 नेकलेस डिजाइन, होगी तारीफ!

14kt Jewelry: हर रोज से पार्टी तक, ₹30000 के अंदर गोल्ड इयररिंग्स

Bangle Bracelet: महंगी चांदी का विकल्प, ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट 200रु में