हर साल 14 फरवरी को प्यार करने वालों का दिन वैलेंटाइन से मनाया जाता है। ऐसे में आप अपनी वाइफ को गोल्ड में कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये डबल हार्ट शेप पेंडेंट दे सकते हैं।
एक बड़े और छोटे गोल्ड के दो हार्ट शेप पेंडेंट में बीच में 1-1 फ्लावर डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसे पतली सी चेन में आप अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं।
गोल्ड की चेन में आप इस तरह से 5 दिल के आकार के पेंडेंट भी चुन सकते हैं, जिसमें एक ब्लैक, दो फुल गोल्ड और दो सिंपल हार्ट शेप दिए गए हैं।
4 हार्ट शेप्ड पेंडेंट को जोड़कर इस तरह का फ्लावर डिजाइन बनाया हुआ पेंडेंट भी बहुत ही खूबसूरत लगेगा। जब आप इसको ओपन करेंगे तो चार डिजाइन का वर्टिकल हार्ट शेप पेंडेंट बन जाएगा।
हाफ डायमंड हाफ गोल्ड में आप इस तरीके का हार्ट शेप का पेंडेंट भी अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें बीच में दो छोटे-छोटे हार्ट शेप के डिजाइन दिए गए हैं।
डुअल हार्ट शेप में आप इस तरीके से एक सोने का पेंडेंट और उसके साइड में छोटा सा अमेरिकन डायमंड और व्हाइट गोल्ड से डिटेलिंग किया हुआ पेंडेंट डिजाइन भी चुन सकते हैं।
अगर आपकी वाइफ को यूनिक और मॉडर्न डिजाइन के पेंडेंट पहनना पसंद है, तो पतली सी गोल्ड चेन में आप इस तरीके से रेड और व्हाइट कलर के दो छोटे-छोटे हार्ट के पेंडेंट खरीद सकते हैं।
वैलेंटाइंस डे पर आप अपनी वाइफ को मंगलसूत्र भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें अमेरिकन डायमंड से डिटेलिंग किया हुआ डबल हार्ट शेप पेंडेंट दिया हुआ है। ऊपर गोल्ड चेन के साथ ब्लैक मोती है।