Hindi

ससुराल में बनें स्टाइल की रानी ! पहनिए फ्लोरल गोल्ड झुमका डिजाइन

Hindi

गोल्ड झुमकी डिजाइन

दुल्हन बनने वाली हैं और गहने खरीदने हैं तो क्यों ना इस बार झुमकी वही बेसिक पैटर्न से हटकर थोड़ी फैशनेबल खरीदी जाए। यहां देखें प्लोरल गोल्ड झुमका-झुमकी की बेस्ट डिजाइन्स। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल गोल्ड झुमकी

जालीदार कटवर्क पर ये फ्लोरल गोल्ड झुमकी बहुत सुंदर लग रही है। इन्हें लॉन्ग-शॉर्ट हर पैटर्न पर खरीद सकती है। इसे भारी बनाने के लिए बॉटम में घुंघरू-लकटन लगाएं गए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर गोल्ड झुमकी

फूल पत्ती और घुंघरूओं पर तैयार ये गोल्ड झुमकी थोड़ी महंगी मिलेगी। जो आपको बहुत प्यारा लुक देगी। हालांकि इन्हें बनवाने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल सोने की झुमकी

बजट एलॉऊ कर रहा है तो चक्र स्टड स्टाइल पर ऐसी भड़कीली झुमकी को भी खरीदा जा सकता है। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। इन्हें ऑर्डर देकर बनवाना ज्यादा बेहतर रहता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स

लॉन्ग पैटर्न पर इस तरह की फ्लोरल इयररिंग्स बहुत सुंदर लगते हैं। अगर आप फूल-पत्ती या फिर लीफ वर्क पसंद करती हैं तो इसे खरीदना बनता है। ये 10 ग्राम में आराम से बन जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डैंगलर गोल्ड झुमकी

डैंगलर गोल्ड झुमकी फ्लोरल वर्क पर बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं। मजूबती से ज्यादा फैशन पसंद करती हैं तो इसे खरीदना बनता है। हालांकि ये थोड़े महंगे पड़ सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिलेंडर गोल्ड झुमका

झुमकी के पैटर्न पर महिलाओं को इन दिनों सिलेंडर गोल्ड झुमका बहुत पसंद आ रहे हैं। ये फ्लोरल के अलावा नॉर्मल डिजाइन में मिल जाएगी। कुछ यूनिक खरीदना चाह रही हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest

सबसे नई+ट्रेंडी Nose Pin, पहनते खिल उठेगा चेहरा+लुक दिखेगा ज्यादा हसीन

कानों पर नहीं पड़ेगा भार, समर में पहनें ये बड़े और हल्के Hoop Earring

ससुराल में लगेंगी रईस खानदान की ! बनवाएं 30K तक सोने की चेन ये डिजाइन

नातिन आई है नानीघर? तोहफे में दें 3grm Gold Earrings