Hindi

ज्वेलरी बॉक्स की शान गोल्ड मटर माला, जो मंगलसूत्र-चेन का भी करे काम

Hindi

मटर माला डिजाइन न्यू गोल्ड

सोने का हार और गोल्ड चेन खरीदने का बजट नहीं है तो मटर माला डिजाइन चुनें, जो गले भरा दिखाने के साथ बिल्कुल रॉयल लुक देता है। आज हम लाए हैं ऐसे लेटेस्ट पैटर्न लाए हैं जो सेसी लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी लटकन मटर माला

डोरी स्टाइल ये मटर माला मॉडर्न डिजाइन पर है। जहां पीछे की बजाय आगे लटकन लगी है। छोटी-छोटी लटकन खूबसूरती बढ़ा रही है। इसे तो प्योर गोल्ड पर बनाया है, आप मोती मिक्स पर खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड लॉन्ग चेन माला

चेन माला के लंबे पैटर्न पर वाली डिजाइन 10 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। यह डेली तो नहीं लेकिन शादी-पार्टी में हैंडलूम साड़ियों के साथ सिंगल सेट के तौर पर पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram- kalyan_jewellers_nikol_naroda
Hindi

इनामेल लिंक चेन मटर माला

स्टोन कट इनामेल चेन राजस्थान में खूब पसंद की जाती है। बीच में लगे कलरफुल स्टोन सुंदरता बढ़ा रहे हैं। वैसे तो डिजाइन ज्यादा मॉडर्न नहीं है लेकिन आप मजबूती चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

मशीनी कट फैंसी मटर चेन

14 कैरेट गोल्ड के बजट में मशीनी कट फैंसी मटर माला चुनें। इसमें छोटे-छोटे मोतियों के साथ नक्काशीदार गोल्ड बीडेड का काम है। ये महाराष्ट्रियन पैटर्न से इंस्पायर्ड हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक गोल्ड बीड माला

मंगलसूत्र-चेन नहीं पहनना हैं तो गोल्ड बीड माला खरीदें। ये क्लासिक गोल्ड पैटर्न पर हैं। जो छोटे-छोटे बीड संग आती है। फ्री साइज इसे खास बना रहा है। मैरिड वुमन के लिए बेस्ट च्वाइस है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो गोल्ड मटर माला विद झुमकी

गोल्ड नेकलेस की बजाय आप स्टाइलिश अंदाज देने वाली मटर माला विद झुमकी खरीदें। इसे छोटे-छोटे मोतियों पर पिरोया है। साथ में स्मॉल झुमकी कमाल लग रही है। डेली वियर के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: instagram

Jhumki Design: 917 हॉलमार्क सिल्वर झुमकियां जो बजट में दें रॉयल लुक

पुराना ढोलना हुआ आउटडेटेड, ये 6 नए डिजाइन मचा रहे हैं फैशन में धूम

10gm में चांदी के 7 पायल डिजाइंस, पगफेरे में आई बेटी के पैरों में पहना बढ़ाएं मान

Silver Ear Tops: पहली कमाई मां के नाम, कम बजट में चांदी टॉप्स डिजाइन