Hindi

2-3gm गोल्ड को मारो गोली, सोने-हीरे सी चमक वाली पहनें ये 7 इयररिंग्स

Hindi

सिंगल एडी स्टड इयररिंग्स

सिंगल एडी स्टड इयररिंग्स ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है। एडी रियल डायमंड की तरह लगता है। आप इस तरह की इयररिंग्स 100-200 रुपए तक मिल सकती है।

Image credits: palak tiwari/instagram
Hindi

एडी इयररिंग्स

एडी इयररिंग्स में पलक तिवारी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। गोल्ड से ज्यादा आर्टिफिशियल इयररिंग्स परफेक्ट लुक देता है।

Image credits: palak tiwari/instagram
Hindi

एडी लीफ पैटर्न हूप इयररिंग्स

एडी लीफ पैटर्न हूप इयररिंग्स एथनिक वियर पर परफेक्ट लगता है। रियल डायमंड की जगह आप अमेरिकन डायमंड इसे खरीद सकती हैं। इस तरह की इयररिंग्स 500 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: palak tiwari/instagram
Hindi

ज्योमेट्री शेप एडी स्टड इयररिंग्स

अगर आपको राउंड शेप में इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं हैं, तो फिर ज्योमेट्री शेप भी ट्राई कर सकती हैं। ये हर फेस कट की लड़कियों पर खूबसूरत लगता है।

Image credits: palak tiwari/instagram
Hindi

एडी गोल्ड प्लेटेड झुमका

छोटा झुमका यंग गर्ल पर गॉर्जियस लगता है। पलक तिवारी के इस झुमके में एडी और बीड्स का यूज किया गया है। एथनिक वियर के साथ आप इस तरह की इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: palak tiwari/instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड फ्यूजन इयररिंग्स

कॉलेज गर्ल अपने लुक में थोड़ा सा फ्यूजन टच देना चाहती हैं, तो इस तरह की गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं। रियल गोल्ड में आप इस पैटर्न की इयररिंग्स बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

1k में सिल्वर रिंग की 7 डिजाइन, मजबूती ऐसी की बेटी भी पहनें

पहाड़ों की कली सी लगेंगी सुंदर! विंटर सूट के साथ पहनें 6 हैवी इयररिंग्स

गुलाबी हाथों से दिखेगी नजाकत, पहनें पिंक स्टोन बैंगल

एथनिक लुक में ढाएं कहर, BF के लिए पहनें Oxidised मांग टीका