Hindi

एथनिक लुक में ढाएं कहर, BF के लिए पहनें Oxidised मांग टीका

Hindi

ऑक्सीडाइज्ड मांगटीका

सोने का मांगटीका महंगा होने के साथ हर ड्रेस के साथ मैच नहीं करता है। आप भी हर एथनिक आउटफिट संग मैच होने वाली ऑक्सीडाइज्ड मांग टीका 200रु की रेंज में खरीदें। जो सेसी+फैशन कॉम्बो है।

Image credits: insta- oxidised_collection321
Hindi

लड़कियों के लिए मांग टीका डिजाइन

जर्मन सिल्वर और ट्राइबल पैटर्न वाला ये मांगटीका डिजाइन राउंड शेप और डबल लेयर पर है। जिसे कुंदन और अनकट ब्लैक स्टोन से सजाया गया है। बाजार में 100-150रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड सिस्वर मांगटीका

टेंपल ज्वेलरी पर झूमर स्टाइल सिल्वर मांगटीका बहुत प्यारा लगता है। ये 20+ से 40 उम्र की महिलाओं पर प्यारा लगता है। यहां छोटे-छोटी बत्तख के साथ बीच में गणेश जी की आकृति उकेरी गई है।

Image credits: insta- oxidised_collection321
Hindi

शीशपट्टी स्टाइल मांग टीका डिजाइन

राउंड शेप पर शीश पट्टा वाला मांग टीका आप पार्टी-फंक्शन के लिए ऐसा ट्राइबल डिजाइन चुन सकती है। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और नेकलेस लुक कंप्लीट करेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राइबल मांगटीका डिजाइन

क्रिंश्ट मून शेप विद टेसल्स डिजाइन पर आने वाला ये मांगटीका पहनने के बाद कसी अन्य ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाजार में 200 तक ये मिल जाएंगे। ये सिल्वर फिनिश संग प्यारे लग रहा है।

Image credits: insta- oxidised_collection321
Hindi

मांगटीका न्यू डिजाइन

हाफ स्क्वायर मून विद स्टड डिजाइन वाला मांगटीका चेन नहीं मल्टी लेयर स्टोन के साथ आता है। आपका चेहरा बड़ा है और ट्रेडिशनल लुक कैरी कर रही हैं तो सेसी दिखने के लिए इसे चुन सकती हैं।

Image credits: insta- oxidised_collection321
Hindi

फ्लोरल ऑक्सीडाइज्ड मांगटीका

पर्ल+ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न फैशन से कभी आउट नहीं होता है। जिन महिलाओं का चेहरा मीडियम या छोटा है वो 100रु तक इसे खरीद सकते हैं। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स और चोकर नेकलेस संग पहनें।

Image credits: Pinterest

गोल्ड सी शान और दाम 15सौ से कम, चुनें लेटेस्ट कोल्हापुरी कंगन डिजाइंस

घर की मालकिन 1 ग्राम गोल्ड टच मंगलसूत्र में दिखेंगी रॉयल, चुनें 6 डिजाइन

सस्ते बेनटेक्स+AD बैंगल, 100Rs में देंगे एक लाख वाली गोल्ड शाइन!

सुहाग संग फैशन भी कंप्लीट, पहनें गोल्ड मंगलसूत्र रिंग डिजाइन