सस्ते बेनटेक्स+AD बैंगल, 100Rs में देंगे एक लाख वाली गोल्ड शाइन!
jewellery Nov 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बेनटेक्स + AD बैंगल्स डिजाइंस
ऐसी बैंगल्स चाहती हैं जो बिल्कुल रिच गोल्ड ज्वेलरी जैसी दिखें, लेकिन कीमत ₹100 से शुरू, तो ये बेनटेक्स + AD बैंगल्स आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं। देखें 6 डिजाइंस जो महंगी शाइन देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड फिनिश थिन AD बैंगल
बेहद हल्की लेकिन सोने जैसी 22KT गोल्ड पॉलिश वाली शाइन चाहिए तो आपको ऐसे गोल्ड फिनिश थिन AD बैंगल ट्राय करने चाहिए। ₹90–₹120 के बीच मिलने वाले ये बैंगल ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोज़कट AD सलमा बैंगल
ब्रांडेड ज्वेलरी जैसा लुक चाहिए तो आपको इस तरह के फैंसी रोजकट स्टोन हाई ब्राइटनेस वाले डिजाइन लेने होंगे। सिंपल सूट से लेकर लहंगे तक ये हर आउटफिट पर सूट करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेंडी मीनाकारी बेनटेक्स बैंगल
कलरफुल मीनाकारी हमेशा ही ब्राइड्समेड और वेडिंग फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन रहती हैं। आप ₹120–₹150 की रेंज में ऐसे ट्रेडिशनल + मॉडर्न मिक्स डिजाइंस अपने लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंटीक गोल्ड बेनटेक्स बैंगल
एंटीक फिनिश में भी आपको एक से एक गोल्ड बेनटेक्स बैंगल मिल जाएंगे। ये ट्रेडिशनल साड़ी, कुर्ता और त्योहारों के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही इसका कलर लॉन्ग-लास्टिंग रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
हेवी गोल्ड शाइन AD स्टोन बैंगल
मोटी गोल्ड फिनिश वाली डिजाइंस में आप ऐसे हेवी गोल्ड शाइन AD स्टोन बैंगल लें। पार्टी, रिसेप्शन और शादी के लिए ये एकदम बेस्ट हैं। इससे हाई बोल्ड लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर घुंघरू AD बैंगल
दो लेयर वाले ऐसे डिजाइंस भी एलिगेंट लगते हैं। आपको डबल लेयर घुंघरू AD बैंगल में काफी वैराइटी मिल जाएगी। हाथ में पहनते ही ये प्रीमियम गोल्ड ज्वेलरी जैसी शाइन देंगे।