एजलेस ब्यूटी लुक! नीता अंबानी सी 8 इयररिंग जो हर उम्र में ढाएंगे कहर
jewellery Nov 25 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
टेंपल झुमका
टेंपल झुमका की ये डिजाइ जड़ाऊ पैटर्न में बनी है। इस तरह के पीस सिल्क और बनारसी साड़ी को रॉयल और क्लासी लुक देगी और पहनने के बाद आपके चार्म को भी बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड पोल्की इयररिंग
पोल्की डिजाइन से इंस्पायर्ड ये सर्कल या राउंड शेप में इयररिंग की ये डिजाइन बहुत ही सिंपल, सोबर और ग्लैमरस है। ये पहनने के बाद कानों में प्यारी लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड कुंदन टॉप्स
सिंपल सोबर और हैवी डिजाइन नहीं चाहिए तो कम बजट में आप नीता अंबानी की ऐसी गोल कुंदन स्टोन वाली टॉप्स भी ले सकती हैं, जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोल्की चांदबाली
पोल्की डिजाइन इतनी शानदार और लाजवाब होता है, कि ये कभी भी पुराना नहीं होता। इस तरह कुंदन के जड़ाऊ स्टाइल में हैवी चांदबाली आपकी खूबसूरती और सुंदरता को सवांर देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन मीनाकारी झुमका
कुंदन और मीनाकारी से सजी ये चेन वाली झुमका असली रॉयलटी है, जो कि नीता अंबानी के कानों पर तो जच रही है, साथ ही ये ग्लैम आपके कानों पर भी छा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नवरत्न बीड्स झुमका
अनंत अंबानी के शादी के बाद अंबानी फैमिली से ही नवरत्न जूलरी का ट्रेंड सेट हुआ है, ऐसे में इस ट्रेंड में आपको भी शामिल होना है, तो आप ऐसे नवरत्न बीड्स वाले झुमके वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड एंड एंब्राल्ड चांदबाली
डायमंड और एंब्राल्ड स्टोन वाली ये खूबसूरत और लग्जरी चांदबाली हर उम्र के फैशन को अपग्रेड करने वाली पीस है। ये इतनी कमाल और शानदार डिजाइन है कि शादी-पार्टी में सबकी नजरें टहर जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड एंड डायमंड टॉप्स
पहले के जमाने में टॉप्स अक्सर लेडीज पहनती थी, लेकिन नीता अंबानी की ये खूबसूरत डायमंड और एंब्राल्ड टॉप्स जितना 50 प्लस महिला पर सूट करेगी उतना ही जेनजी गर्ल्स पर भी।