Hindi

सुहाग संग फैशन भी कंप्लीट, पहनें गोल्ड मंगलसूत्र रिंग डिजाइन

Hindi

मंगलसूत्र रिंग डिजाइन

गले में सुहाग की निशानी पहनकर थक चुकी हैं तो रिंग में काले मोतियों के साथ गोल्ड-काले मोतियों वाली मंगलसूत्र रिंग देखें। 2-5 ग्राम सोने के अंगूठी की लेटेस्ट डिजाइन देखें यहां। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड रिंग डिजाइन

ब्लैक बीड पसंद नहीं है तो स्पाइरल पैटर्न वाली गोल्ड रिंग खूबसूरत लगेगी। ये डेलीवियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। छोटे-छोटे स्टोन्स संग ऐसी अंगूठी 1-2 ग्राम में बनवाई जा सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक स्टोन गोल्ड रिंग लेटेस्ट

मोतयों से हटकर ब्लैक+सिल्वर स्टोन पर ऐसी मंगलसूत्र रिंग सुहाग की निशानी के साथ फैशन में भी नंबर एक लगेगी। ये मिनिमल+ एस्थेटिक लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग लेडीज

मॉडर्न ब्राइड्स स्टेटमेंट पीस के तौर पर इसे विकल्प बना सकती हैं। क्यूबिक जिरकॉन नग+ओनेक्स वर्क वाली ये मंगलूसत्र हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप लेडीज रिंग न्यू

बैंड स्टाइल मंगलसूत्र रिंग एस्थेटिक वाइब दे रही हैं। जिन महिलाओं को ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है। वो फैशन के साथ ट्रेडिशन फॉलो करते हुए इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र स्टाइल अंगूठी

स्लीक गोल्ड पर ये मंगलसूत्र रिंग गॉर्जियस लुक देगी। यहां कर्व्ड वी डिजाइन है, बीच में लगे काले और सफेद रंग के स्टोन बहुत सेसी लुक दे रही है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

2 ग्राम गोल्ड रिंग मंगलसूत्र डिजाइन

पावे सेट वर्क और काले मनकों के साथ आने वाली ये फैंसी रिंग आपको सुहागन के साथ सेसी लुक कमाल का देगी। 5 ग्राम गोल्ड रिंग में ऐसी डिजाइन बनवाई जा सकती है। 

Image credits: Pinterest

एजलेस ब्यूटी लुक! नीता अंबानी सी 8 इयररिंग जो हर उम्र में ढाएंगे कहर

अंदाज में आएगा ट्विस्ट! ये 7 मिड-लेंथ नेकलेस देंगे रॉयल-टू-ट्रेंडी लुक

गोल्ड प्लेटेड AD मंगलसूत्र पेंडेंट, बीवी को गिफ्ट करें लेटेस्ट डिजाइंस

2-10 ग्राम सोने के सुई धागा इयररिंग्स नई डिजाइन्स