Hindi

Silver छोड़ पैरों को दें Gold सी चमक, ट्राय करें गोल्ड प्लेटेड पायल

Hindi

घुंघरु गोल्ड प्लेटेड पायल

हैवी पायल डिजाइंस पर्व त्योहार या फिर वेडिंग फंक्शन में परफेक्ट लगते हैं। गोल्ड प्लेटेड घुंघरू पायल आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में रख सकती हैं। ये पैरों की चमक दो गुना बढ़ा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड कड़ा पायल

कड़ा पायल आजकल ट्रेंड में हैं। यहां पर चौड़ी पट्टी वाला कड़ा पायल डिजाइन दिखाया गया है। जिसके नीचे गोल्ड बीड्स लगे हुए हैं। दुल्हन इस तरह की पायल ट्राई कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

जालीदार गोल्ड प्लेटेड पायल

गोल्ड प्लेटेड तार से खूबसूरत बुनाई के साथ बनी यह पायल डिजाइन बहुत ही रॉयल लुक क्रिएट कर रही है। लहंगा पर इस तरह की पायल को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ पैटर्न चेन पायल

गोल्ड प्लेटेड में यह पायल डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रही है। चेन पर लीफ का पैटर्न दिया गया है। वेस्टर्न वियर के साथ भी आप इस तरह के पायल पहनकर पैरों की रौनक बढ़ा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मॉर्डन डिजाइन पायल

अगर ट्रेडिशनल पायल से अलग कुछ मॉर्डन ट्राई करना चाहती हैं, तो यह पायल परफेक्ट है। गोल्ड प्लेटिंग के साथ बनी यह पायल दुल्हन या ब्राइड मेड अपने पैरों में सजा सकती हैं।

Image credits: pinterest

लोहड़ी पर सिंपल सूट भी लगेगा डिजाइनर, बस पहन लें ये 6 चांदबाली

1GM गोल्ड के शॉर्ट मंगलसूत्र, सोना महंगा होने से पहले खरीदें

100% चमकेगा सुहाग ! गोल्ड प्लेटेड सिंदूर दानी से भरे मांग

AD Ring Designs: सैकड़ों में पाएं करोड़ों जैसी चमक, खरीदें 7 लैब डायमंड रिंग्स