हैवी पायल डिजाइंस पर्व त्योहार या फिर वेडिंग फंक्शन में परफेक्ट लगते हैं। गोल्ड प्लेटेड घुंघरू पायल आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में रख सकती हैं। ये पैरों की चमक दो गुना बढ़ा देगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड कड़ा पायल
कड़ा पायल आजकल ट्रेंड में हैं। यहां पर चौड़ी पट्टी वाला कड़ा पायल डिजाइन दिखाया गया है। जिसके नीचे गोल्ड बीड्स लगे हुए हैं। दुल्हन इस तरह की पायल ट्राई कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
जालीदार गोल्ड प्लेटेड पायल
गोल्ड प्लेटेड तार से खूबसूरत बुनाई के साथ बनी यह पायल डिजाइन बहुत ही रॉयल लुक क्रिएट कर रही है। लहंगा पर इस तरह की पायल को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ पैटर्न चेन पायल
गोल्ड प्लेटेड में यह पायल डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रही है। चेन पर लीफ का पैटर्न दिया गया है। वेस्टर्न वियर के साथ भी आप इस तरह के पायल पहनकर पैरों की रौनक बढ़ा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मॉर्डन डिजाइन पायल
अगर ट्रेडिशनल पायल से अलग कुछ मॉर्डन ट्राई करना चाहती हैं, तो यह पायल परफेक्ट है। गोल्ड प्लेटिंग के साथ बनी यह पायल दुल्हन या ब्राइड मेड अपने पैरों में सजा सकती हैं।