Hindi

न्यूबॉर्न के लिए गोल्ड प्लेटिंग नेम लॉकेट, सिर्फ 1K में खरीदें

Hindi

सिंपल राउंड नेम लॉकेट

यह सबसे क्लासिक और सेफ डिजाइन माना जाता है। गोल शेप में बना यह लॉकेट किसी भी एंगल से नुकीला नहीं होता। ये बॉय और गर्ल दोनों के लिए सूटेबल है। इसे सिर्फ 1K में खरीदें।

Image credits: Gemini
Hindi

मिनी प्लेट नेम लॉकेट

यह एक पतली सी प्लेट जैसा लॉकेट होता है, जिस पर बेबी का नाम साइड में या सेंटर में लिखा होता है। ₹1K के अंदर यह डिज़ाइन सबसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी माना जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप नेम लॉकेट

बेबी गर्ल के लिए हार्ट शेप नेम लॉकेट बेहद क्यूट लगता है। सॉफ्ट कर्व्स और गोल्ड जैसी शाइन के साथ यह डिजाइन गिफ्टिंग के लिए बहुत पॉपुलर है। इसे एकबार जरूर ट्राय करें।

Image credits: Social media
Hindi

क्राउन मोटिफ नेम लॉकेट

न्यूबॉर्न ज्वेलरी में क्राउन मोटिफ बहुत पसंद किए जाते हैं। इसके साथ आप नाम लिखवा सकती हैं। ये पहनने पर बहुत ही क्यूट लगता है। यह डिजाइन लड़के और लड़की दोनों बच्चों पर सूट करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

अट्रैक्टिव लैटर्स नेम लॉकेट

ये अल्ट्रा-लाइट डिजाइन है। इस तरह के अट्रैक्टिव लैटर्स वाले नेम लॉकेट, एकदम मॉडर्न और क्लीन लुक के साथ बैलेंस्ड लगता है। इसे भी आप कम बजट में ट्राय करें।

Image credits: pinterest

₹200 में पाएं सोने सी चमक, ट्राय करें रकुल प्रीत सिंह सी 7 इयररिंग्स

चांदी हुई 2 लाख पार, Gift के लिए बजट में खरीदें 7 सिल्वर प्लेटेड जूलरी

न्यू ईयर पर पत्नी को दें ये 6 Gold Pendant, प्यार हो जाएगा दोगुना

घुंघरू पायल का नहीं हुआ जमाना पुराना ! चुनें हल्के और भारी 6 डिजाइंस