चांदी हुई 2 लाख पार, Gift के लिए बजट में खरीदें 7 सिल्वर प्लेटेड जूलरी
jewellery Dec 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
सिल्वर प्लेटेड कड़ा या ब्रेसलेट
मॉडर्न और एथनिक दोनों लुक के साथ मैच होने वाला सिल्वर प्लेटेड कड़ा या ब्रेसलेट एक ट्रेंडी ऑप्शन है।
Image credits: gemini
Hindi
सिल्वर प्लेटेड अंगूठी (रिंग)
सिल्वर प्लेटेड अंगूठी (रिंग) मिनिमल डिजाइन में आती हैं, जो कि हर एज ग्रुप को सूट करती हैं।
Image credits: gemini
Hindi
सिल्वर प्लेटेड स्टड ईयररिंग्स
सिल्वर प्लेटेड स्टड ईयररिंग्स ऑफिस वियर, पार्टी वियर और डेली यूज़ के लिए एलिगेंट और सेफ गिफ्ट है।
Image credits: gemini
Hindi
सिल्वर प्लेटेड पायल
सिल्वर प्लेटेड पायल डेली वियर से लेकर फेस्टिव तक, हर मौके पर चलने वाली ये घुंघरू पायल आपको इसके अलावा और भी कई डिजाइन में मिल जाएगी।
Image credits: gemini
Hindi
सिल्वर प्लेटेड बैंगल्स सेट
सिल्वर प्लेटेड बैंगल्स सेट शादी, तीज-त्योहार और करवाचौथ जैसे मौकों पर गिफ्ट देने के लिए बेस्ट। किसी लड़की की शादी हो रही है, तो आप उसे भी ये गिफ्ट दे सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
सिल्वर प्लेटेड चोकर नेकलेस
सिल्वर प्लेटेड चोकर नेकलेस लाइटवेट और ट्रेंडी, खासकर गर्ल्स के लिए शानदार गिफ्ट ऑप्शन है।
Image credits: gemini
Hindi
सिल्वर प्लेटेड झुमके
सिल्वर प्लेटेड झुमके फेस्टिव और एथनिक लुक के लिए परफेक्ट, सूट और साड़ी दोनों के साथ पहन सकते हैं। इसे आप शादी ये फेस्टिवल में गिफ्ट देने के लिए भी ले सकते हैं।