Gold Chandbali: झुमका-झाला नहीं ट्राई करें सोने की चांदबाली
jewellery Dec 22 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड चांदबाली
अगर आप झुमका, सुई धागा और टॉप्स से तंग आ चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए खरीदें गोल्ड चांदबाली। ये महफिल में सबसे अलग दिखने के साथ रॉयल लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
एंटीक चांदबाली डिजाइन
हैवी इयररिंग्स हर रोज नहीं पहनें जा सकते हैं। ऐसे में आप एंटीक स्टोन और नग वर्क पर आप इस तरह की चांदबाली खरीदें। ये मजबूती और स्टाइल सालोंसाल बरकरार रखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चांदबाली इयररिंग्स, गोल्ड
10-15 ग्राम में इस तरह की मैट फिनिश स्टाइल चांदबाली डिजाइन बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे पैटर्न न्यू और फैंसी स्टाइल का परफेक्टव कॉम्बिनेशन है, जो हर उम्र की महिलाओं पर खिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड पर्ल चांदबाली
मोती और गोल्ड वर्क कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप स्टाइल और हैवीनेस एक साथ चाहती हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। 22KT गोल्ड पर 7-10ग्राम में ऐसी डिजाइन आराम से बन जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ इंडियन चांदबाली डिजाइन
ट्रेडिशन+फैशन का परफेक्ट मेल देने वाली साउथ इंडियन चांदबाली डिजाइन रॉयलनेस और स्टाइल देते हैं। यहां बारीक फिलिग्री वर्क को उकेरते हुए छोटे-बड़े मोतियों का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
झाला स्टाइल चांदबाली
झालरदार चांदालियां फ्लोरल पैटर्न पर है, जो पुराने जमाने के गोल्ज झाला जैसा लुक दे रही हैं। आप बेसिक से हटकर कुछ चाहती हैं तो इस तरह के यूनिक पैटर्न को विकल्प बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
10 ग्राम सोने की चांदबाली
स्टाइल+फैशन पर स्टड चांदबालियां हर लड़की के वॉर्डरोब में होनी चाहिए। ये नई बहू को लिए परफेक्ट च्वाइस हैं। आप इसे ऑनलाइन खरीदने के साथ कस्टमाइज भी करा सकती है।