सिर्फ 500 में दें पैरों को चांदी की चमक, खरीदें 6 बिछिया डिजाइंस
jewellery Dec 21 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
मिनिमल बिछिया डिजाइंस
सिल्वर फिनिश में मिनिमल वेव पैटर्न के साथ है, जो सिंपल और डेली वियर के लिए परफेक्ट लगता है। गोल्ड टोन में फ्लोरल वर्क के साथ है, जो ट्रेडिशनल लुक में एलिगेंस और रिचनेस जोड़ता है।
Image credits: instagram
Hindi
क्राउन सिल्वर बिछिया डिजाइन
क्राउन सिल्वर बिछिया डिजाइन डेली वियर के लिए बेहद परफेक्ट है। इस तरह के बिछिया डिजाइंस आपको 500 रुपये के अंदर आसानी से मिल जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल बिछिया डिजाइन
फ्लोरल बिछिया डिजाइन पैरों में बेहद खूबसूरत लगते हैं। 925 सिल्वर में बने ऐसे बिछिया डिजाइंस 400–500 रुपये में मिल जाते हैं, जो पैरों को एलिगेंट लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर स्टोन वर्क बिछिया
यह मल्टीकलर स्टोन वर्क वाला सिल्वर बिछिया ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। डेली वियर के साथ-साथ इसे फेस्टिव मौकों पर भी आराम से कैरी किया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन स्टोन बिछिया डिजाइन
ग्रीन और पिंक स्टोन से सजा यह फ्लोरल पैटर्न बिछिया पैरों को एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देता है। 925 सिल्वर में बना यह डिजाइन ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगता है।