Hindi

1st चॉइस कुंदन स्टोन बैंगल डिजाइन, 22kt गोल्ड संग पाएं डबल शाइन

Hindi

6 कुंदन स्टोन बैंगल डिजाइंस

कुंदन जूलरी सदियों पुरानी कला है, लेकिन आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। 22kt गोल्ड से बनें कुंदन स्टोन बैंगल हाथों को एलिगेंट और ग्रेसफुल बना देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लासिक कुंदन स्टोन गोल्ड बैंगल

क्लासिक कुंदन बैंगल्स सर्कुलर या फ्लोरल पैटर्न में सेट कुंदन स्टोन के साथ बनाते हैं। 22kt गोल्ड बॉर्डर इन बैंगल्स को रॉयल टच देती है। ये साड़ी और हैवी सूट्स संग परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन जाल वर्क इयररिंग्स

कुंदन ड्रॉप इयररिंग्स ट्रेडिशनल जूलरी में सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं। इस तरह के ग्रीन स्टोन बैंगल्स बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये वेडिंग और फेस्टिव फंक्शन के लिए परफेक्ट रहते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल टच कुंदन गोल्ड बैंगल

कुंदन स्टोन के साथ जब पर्ल की सॉफ्ट एलिगेंस जुड़ती है, तो बैंगल्स और भी ग्रेसफुल हो जाते हैं। पर्ल डिटेलिंग वाले 22kt गोल्ड कुंदन बैंगल्स हाथों को सॉफ्ट और रॉयल लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल लुक कुंदन बैंगल

ब्राइडल लुक के लिए कुंदन स्टोन बैंगल सेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। मल्टी-पीस बैंगल्स में हेवी कुंदन स्टोन सेटिंग और 22kt गोल्ड का रिच फिनिश दुल्हन की कलाई को खास बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी कुंदन स्टोन बैंगल

मीनाकारी वर्क से बने कुंदन स्टोन बैंगल्स ट्रेडिशनल जूलरी में अलग पहचान रखते हैं। बैंगल्स के अंदर या साइड में की गई कलरफुल मीनाकारी, 22kt गोल्ड संग रिच और आर्टिस्टिक लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चौड़े कुंदन स्टोन गोल्ड बैंगल

अगर आप स्टेटमेंट जूलरी पसंद करती हैं, तो कलर्ड कुंदन स्टोन बैंगल्स बेस्ट चॉइस हैं। चौड़े डिजाइन में हैवी कुंदन स्टोन सेटिंग और 22kt गोल्ड की ब्राइट शाइन पावरफुल लुक देती है। 

Image credits: Pinterest

Gold Ring: सगाई के लिए ये 6 गोल्ड रिंग देख खुश हो जाएगा दिल

वाइट गोल्ड ड्रॉप इयररिंग, जो देंगे प्लेटिनम वाली शाइन

नीता अंबानी से ऐश्वर्या तक, इन सेलेब्स के पास है बेसकीमती नेकलेस

Diamond Ring: सिंगल सॉलिटियर महंगा, लेकिन सस्ती हैं ये 5 डायमंड रिंग