क्लस्टर डायमंड रिंग में छोटे-छोटे डायमंड को गोल या चौकोर शेप में सेट करते है, जिससे रिंग देखने में बड़ी और रिच लगती है। ये कम कैरेट में ज्यादा शाइन देगी। 60,000 के अंडर मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मिनी डायमंड रोज गोल्ड रिंग
आजकल मिनी डायमंड रोज गोल्ड रिंग काफी ट्रेंड में है। इसमें कम डायमंड भी बेहद ग्लैमरस लगते हैं।इसमें स्किन टोन के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट सिर्फ 22000 से 45000 में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
इलुजन सेटिंग डायमंड रिंग
इलुजन सेटिंग में डायमंड को इस तरह सेट किया जाता है कि वो एक बड़ा स्टोन दिखाई दे। डेली वियर डायमंड रिंग में ऐसी डिजाइंस 20000 से 45000 में मिलेगी।
Image credits: Gemini AI
Hindi
मल्टी स्टोन डायमंड रिंग
अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं, तो मल्टी स्टोन डायमंड रिंग ट्राय करें। इसमें लाइन, कर्व या ज्योमेट्रिक पैटर्न में कई डायमंड लगे होते हैं। ये 20000 से 40000 में मिल जाएगी।
Image credits: Gemini AI
Hindi
हालो डायमंड रिंग
इस डिजाइन में सेंटर डायमंड के चारों तरफ छोटे डायमंड का घेरा होता है, जो डायमंड को बड़ा और ब्राइट दिखाता है। ये सॉलिटियर से 30–40% सस्ती मिलती है ये 35000 से 80000 में मिल जाएगी।