Hindi

Diamond Ring: सिंगल सॉलिटियर महंगा, लेकिन सस्ती हैं ये 5 डायमंड रिंग

Hindi

क्लस्टर डायमंड रिंग डिजाइन

क्लस्टर डायमंड रिंग में छोटे-छोटे डायमंड को गोल या चौकोर शेप में सेट करते है, जिससे रिंग देखने में बड़ी और रिच लगती है। ये कम कैरेट में ज्यादा शाइन देगी। 60,000 के अंडर मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

मिनी डायमंड रोज गोल्ड रिंग

आजकल मिनी डायमंड रोज गोल्ड रिंग काफी ट्रेंड में है। इसमें कम डायमंड भी बेहद ग्लैमरस लगते हैं।इसमें स्किन टोन के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट सिर्फ 22000 से 45000 में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

इलुजन सेटिंग डायमंड रिंग

इलुजन सेटिंग में डायमंड को इस तरह सेट किया जाता है कि वो एक बड़ा स्टोन दिखाई दे। डेली वियर डायमंड रिंग में ऐसी डिजाइंस 20000 से 45000 में मिलेगी।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मल्टी स्टोन डायमंड रिंग

अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं, तो मल्टी स्टोन डायमंड रिंग ट्राय करें। इसमें लाइन, कर्व या ज्योमेट्रिक पैटर्न में कई डायमंड लगे होते हैं। ये 20000 से 40000 में मिल जाएगी।

Image credits: Gemini AI
Hindi

हालो डायमंड रिंग

इस डिजाइन में सेंटर डायमंड के चारों तरफ छोटे डायमंड का घेरा होता है, जो डायमंड को बड़ा और ब्राइट दिखाता है। ये सॉलिटियर से 30–40% सस्ती मिलती है ये 35000 से 80000 में मिल जाएगी।

Image credits: Gemini AI

2025 में ट्रेंड में रही ये 8 बिछिया, चुनें अपने लिएं ट्रेंडी टो-रिंग

खोने की No-टेंशन, बेटी को पहनाएं बिना पेंच वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग

Earrings for Girls: मॉडर्न विद मजबूती ! गोल्ड डायमंड इयररिंग्स

ननद को नेग में दें डायमंड नोज पिन, 15K में खरीदें 7 डिजाइंस