बेटी छोटी है लेकिन शादी की टेंशन सताती रहती है तो आप ज्यादा सोचने की बजाय ज्वेलरी खरीदें। यहां लीफ क्रॉस पैटर्न सोने की बाली है। आप इसे 5-10ग्रा में एंटीक फिनिश-मजबूती पर बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल गोल्ड स्टड
50,000 के बजट में इस तरह के स्मॉल लेकिन सदियों तक जस के तस रहने वाली फ्लोरल स्टड बन जाएंगे। ये डिजाइन कभी पुरानी नहीं होती है। 10 साल बाद भी बिटिया रानी को उतने ही पसंद आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
टियर ड्रॉप डायमंड इयररिंग्स
फ्यूजन+चार्म का फ्यजून देने वाले ये डायमंड इयररिंग्स बेटी के लिए बेस्ट है। यहां इयररिंग्स पर रोज-गोल्ड की कोटिंग संग छोटे-छोटे हीरे लगे हैं। मिलती-जुलत डिजाइन खरीदी जा सकती है।
Image credits: instagram- tattvva_diamonds
Hindi
डबल लेयर गोल्ड बाली
लाडो 2 साल की है तो ज्यादा हैवी इयररिंग्स की बजाय आप इस तरह की गोल्ड-डायमंड पर डबल बाली खरीदें। ये मिनिमल होकर भी चार्मिंग लगती हैं।
Image credits: instagram- tattvva_diamonds
Hindi
स्टाइलिश गोल्ड डायमंड बाली
गोल्ड-डायमंड जियोमेट्रिक बाली ट्रेडिशनल मॉडर्न डिजाइन का मिश्रण है। जो बेटियों से लेकर मम्मियों के लिए परफेक्ट हैं। मिनिमलिस्टिक और एलिगेंट लुक के लिए इसे चुना जा सकता है।
Image credits: instagram- tattvva_diamonds
Hindi
व्हाइट गोल्ड इयररिंग्स
व्हाइट गोल्ड पर ऐसी डबल लेयर वाले इयररिंग्स 15-20 साल की बेटी के लिए परफेक्ट है। ये थोड़ा बड़े और ट्रेडिशनल डिजाइन पर है। आप चाहें तो फ्लोरल पैटर्न पर इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: instagram- tattvva_diamonds
Hindi
न्यू डायमंड-गोल्ड स्टड
प्लेन सरफेस विद लीफ बैकी डिजाइन इसकी खूबसूरती है। एंटीक-हैवी से हटकर क्लास और चार्म चाहिए तो बढ़िया रहेगा। इसे आप कस्टमाइज कराएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।