ननद को नेग में दें डायमंड नोज पिन, 15K में खरीदें 7 डिजाइंस
jewellery Dec 19 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
डायमंड नोज पिन का जमाना लौटा
नोज पिन कुछ वक्त तक मिलेनियम लड़कियों के पसंद में नहीं था। लेकिन अब फिर से यह ट्रेंड में आ गया है। जेन जेड गर्ल्स फैशन के तौर पर इसे पहनने लगी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड नोज पिन के फ्लोरल डिजाइन
डायमंड नोज पिन में फ्लोरल डिजाइंस सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।14 KT डायमंड नोज पिन में आप इस तरह की डिजाइन अपनी ननद को दे सकते हैं। कम कीमत में रॉयल लुक मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्मॉल डायमंड नोज पिन
स्मॉल डायमंड नोज पिन डेली वियर के लिए गुड च्वाइस है। रीगल लुक के लिए आ इस तरह की नोज पिन ले सकती हैं। 10-15 हजार के अंदर इस पैटर्न में नोज पिन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड नोज रिंग
डायमंड नोज रिंग एस्थेटिक लुक देती है। 18 या 14 कैरेट गोल्ड में आप इस तरह के डायमंड नोज रिंग खरीद सकती हैं। सालो-साल इसकी चमक और खूबसूरती बरकरार रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल एंड लीफ डायमंड नोज रिंग
अगर आपकी नाक बड़ी है, तो फिर इस पैटर्न की नोज पिन ट्राई कर सकती हैं। व्हाइट और पिंक स्टोन कॉम्बिनेशन में बने इस नोज पिन में गोल्ड लीफ भी लगी हुई है।
Image credits: pinterest
Hindi
एडजस्टेबल डायमंड नोज पिन
अगर आपकी नोज में होल नहीं हैं, तो फिर एडजस्टेबल डायमंड नोज पिन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की नोज पिन आप खास ओकेजन के लिए अपने ज्वेलरी बॉक्स में रखें।