Hindi

रोज गोल्ड+येलो गोल्ड में बनवाएं डायमंड पेंडेंट, चुनें 5 यूनिक डिजाइन

Hindi

यूनिक डायमंड पेंडेंट डिजाइन

आज की मॉडर्न ज्वेलरी में रोज गोल्ड और येलो गोल्ड बेहद पसंद किया जा रहा है। अगर आप कुछ हटकर और यूनिक पेंडेंट डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये ऑप्शन्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

राउंड फ्लोरल डायमंड पेंडेंट

येलो गोल्ड में इस तरह का राउंड फ्लावर शेप और उसके चारों ओर येलो गोल्ड बॉर्डर टोन डायमंड पेंडेंट बहुत ही सॉफ्ट और फेमिनिन लगता है। सेंटर में मल्टी डायमंड खूबसूरती बढ़ाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड शेप रोज गोल्ड पेंडेंट

ट्विस्टेड शेप रोज गोल्ड पेंडेंट डिजाइन भी एक शानदार चॉइस हैं। इसमें सिंगल डायमंड के साथ कवर में इस तरह का रोज गोल्ड का बेस रोमांटिक टच देगा। यह गिफ्टिंग के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी डायमंड स्टोन पेंडेंट

स्क्वायर, सर्कल या ट्रायंगल शेप में बना इस तरह का मल्टी डायमंड स्टोन पेंडेंट आजकल यंग गर्ल्स की पहली पसंद है। मिनिमल डिजाइन इसे मॉडर्न और क्लासी बनाता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

रोज गोल्ड मिनी स्टाइल डायमंड पेंडेंट

रोज गोल्ड में बना ऐसा मिनी शेप डायमंड पेंडेंट क्यूट लगता है। इसमें मिनी डायमंड डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है। यह खूबसूरत और क्लासी लगेगा।

Image credits: facebook
Hindi

स्नेक स्टाइल डायमंड पेंडेंट

नेचर इंस्पायर्ड रोज गोल्ड पैटर्न पर बना ये स्नेक स्टाइल डायमंड पेंडेंट बहुत ही यूनिक लगता है। डायमंड की हल्की शाइन इसे एलिगेंट बनाती है। ये एथनिक और इंडो-वेस्टर्न के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Gemini AI

Diamond Earrings: मां संग बिटिया भी पहनें ! 14KT डायमंड इयररिंग्स

बीवी को गिफ्ट करें हीरा ! प्लैटिनम नेकलेस डिजाइन विद प्राइस

Silver Earrings: चंकी विद चार्म ! लाडो को दें सिल्वर इयररिंग्स

भतीजे के छठी पर बुआ लुटाए प्यार, पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट के लग्जरी पीस