Hindi

भतीजे के छठी पर बुआ लुटाए प्यार, पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट के लग्जरी पीस

Hindi

लटकन वाला कड़ा

ट्रेडी और न्यू डिजाइन में कुछ देख रही हैं, तो इस तरह लटकन वाली कड़ा ले सकती हैं। ये कमाल है इशमें बार्बी, किटी, डॉकी, फ्रूट्स या फ्लावर लटकन लगा सकते हैं।

Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi

मीनाकारी कड़ा

ट्रेडिशनल डिजाइन में कुछ यूनिक चाहते हैं, तो इस तरह मीनाकारी कड़ा भी कमाल है। ये एक एवग्रीन और कस्टाइज डिजाइन है, जो हर हाथ की शान बढ़ाएगी।

Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi

गोल्ड पॉलिश कड़ा

सुनहरे पानी चढ़े वाले ये कड़ा बारीक बीड्स से सजे हैं, ये भी एक एवरग्रीन डिजाइन है, जो हर नजर को पसंद आएगी।

Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi

ईविल आई कड़ा

बुरी नजर से भतीजे को बचाना चाहती है, तो इस तरह नजरबट्टू वाली कड़ा दे सकती हैं। ये स्टाइलिश और ट्रेंडी दोनों है।

Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi

सिल्वर कड़ा

सिल्वर कड़ा में ये बेहतरीन और प्यारी डिजाइन एवरग्रीन है। ये कड़ा आसीने से मिल जाती है और पहनने में सुंदर दिखती है। 

Image credits: srishsilvers Instagram
Hindi

बेल कड़ा

घुंघरू वाले कड़े की ये डिजाइन भी बहुत खूबसूरत है, इसमें 7-8 घुंघरू लगे हैं, जो छन-छन की अवाजकर आपको खुश करेगी।

Image credits: sonu.monu.silver Instagram
Hindi

कस्टमाइज कड़ा

कस्टमाइज कड़ा में आप अपने भतीजे या भतीजे का नाम, अपना नाम हार्ट शेप में लिखवा सकते हैं। ये कड़ा आजकल काफी ट्रेंड में है।

Image credits: gemini

7 New Toe Ring Designs जो आपके पैर की खूबसूरती को दें स्टाइलिश टच

Gold Kada: दादी न करें कंजूसी ! पोती के लिए खरीदें सोने के कड़ा

चांदी 2 लाख पार: अब महंगी सिल्वर नहीं, सस्ती गिलेट पायल से पाएं वही शाइन

कम दाम में लाखों की चांदी सी चमक! न्यू ईयर में गिफ्ट दें सिल्वर प्लेटेड ज्वेलरी