भतीजे के छठी पर बुआ लुटाए प्यार, पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट के लग्जरी पीस
jewellery Dec 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram and gemini
Hindi
लटकन वाला कड़ा
ट्रेडी और न्यू डिजाइन में कुछ देख रही हैं, तो इस तरह लटकन वाली कड़ा ले सकती हैं। ये कमाल है इशमें बार्बी, किटी, डॉकी, फ्रूट्स या फ्लावर लटकन लगा सकते हैं।
Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi
मीनाकारी कड़ा
ट्रेडिशनल डिजाइन में कुछ यूनिक चाहते हैं, तो इस तरह मीनाकारी कड़ा भी कमाल है। ये एक एवग्रीन और कस्टाइज डिजाइन है, जो हर हाथ की शान बढ़ाएगी।
Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi
गोल्ड पॉलिश कड़ा
सुनहरे पानी चढ़े वाले ये कड़ा बारीक बीड्स से सजे हैं, ये भी एक एवरग्रीन डिजाइन है, जो हर नजर को पसंद आएगी।
Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi
ईविल आई कड़ा
बुरी नजर से भतीजे को बचाना चाहती है, तो इस तरह नजरबट्टू वाली कड़ा दे सकती हैं। ये स्टाइलिश और ट्रेंडी दोनों है।
Image credits: silver_palace45 Instagram
Hindi
सिल्वर कड़ा
सिल्वर कड़ा में ये बेहतरीन और प्यारी डिजाइन एवरग्रीन है। ये कड़ा आसीने से मिल जाती है और पहनने में सुंदर दिखती है।
Image credits: srishsilvers Instagram
Hindi
बेल कड़ा
घुंघरू वाले कड़े की ये डिजाइन भी बहुत खूबसूरत है, इसमें 7-8 घुंघरू लगे हैं, जो छन-छन की अवाजकर आपको खुश करेगी।
Image credits: sonu.monu.silver Instagram
Hindi
कस्टमाइज कड़ा
कस्टमाइज कड़ा में आप अपने भतीजे या भतीजे का नाम, अपना नाम हार्ट शेप में लिखवा सकते हैं। ये कड़ा आजकल काफी ट्रेंड में है।