Gold Kada: दादी न करें कंजूसी ! पोती के लिए खरीदें सोने के कड़ा
jewellery Dec 18 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram-
Hindi
पोती के लिए खरीदें सोने के कड़े
सालों बाद घर में मां लक्ष्मी पधारी हैं, तो कंजूसी न दिखाते हुए दादी लाडो रानी को पहनाएं सोने के कड़े, यहां देखें एक से बढ़कर एक लेटेसट डिजाइन, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है।
Image credits: instagram-
Hindi
3 ग्राम गोल्ड कड़ा डिजाइन
न्यूबॉर्न बेबी के लिए हैवी कड़ा लेना बेस्ट च्वाइस नहीं है। इसकी बजाय आप पतले से सोने के तार प काले-नीली मोतियों वाला टू पीस कड़ा सेट चुनें। सुनार इसकी ढेरों वैरायटी दिखा देंगे।
Image credits: instagram- psggold916
Hindi
ब्लैक बीड गोल्ड बेबी कड़ा
बच्चों की स्किन नाजुक होती हैं। ऐसे में ज्यादा हैवी डिजाइन लेने की बजाय काले- सोने के मोती पर ऐसा ब्लैक बीड कड़ा चुनें। ये एडजेस्टबल पैटर्न पर हैं, जिसे छोटा-बड़ा किया जा सकता है।
Image credits: instagram- psggold916
Hindi
गोल्ड बेबी बैंगल डिजाइन
पोती एक साल की है तो उसके लिए घुंघरू स्टाइल मोती वाला सोने का कड़ा परफेक्ट है। ये क्लैस्प S लॉक संग आता है। ये 3-5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे।
Image credits: instagram-
Hindi
फ्लोरल गोल्ड बैंगल
बजट की टेंशन नहीं है तो वेवी पैटर्न वाले फ्लोरल गोल्ड कड़ा राजकुमारी के हाथों के साथ महफिल में आपकी शान भी बढ़ाएंगे। यहां पैटर्न सोबर है। नग वर्क पर भी 5-7 ग्राम में बन जाएंगे।
Image credits: instagram-
Hindi
एडजेस्टबल सोने के कड़ा
9.3 ग्राम के ये सोने के कड़ा सालों साल की मजबूती देंगे। आप चाहती हैं कि दादी की तोहफे की निशानी पोती के पास हमेशा रहे तो ये अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
Image credits: instagram-
Hindi
फैंसी बैंगल डिजाइन
22kt गोल्ड बैंगल की तर्ज पर ये कड़ा डिजाइन बिटिया के हाथों में प्यारे लगेंगे। स्टब्ड मनके-मोतियों का काम है, जो खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। इन्हें 8-10 ग्राम में बनवाया जा सकता है।