Hindi

₹1 लाख में रॉयल गोल्ड कुंदन कड़ा, गोद भराई में रानी सी लगेगी बिटिया

Hindi

लेटेस्ट कुंदन कड़ा डिजाइन

कुंदन के कड़े बहुत ही एलिगेंट होते हैं और इसे किसी भी ड्रेस के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें गोल्ड की डिटेलिंग के साथ ही कुंदन की नक्काशी की जाती है।

Image credits: Instagram@thejewelsofpunjab
Hindi

मोतियों से जड़ा कुंदन कड़ा डिजाइन

बिटिया को हैवी लुकिंग कड़ा देना हैं, तो इस तरह से गोल्ड की बॉर्डर वाला मोतियों से जड़ा हुआ कुंदन का कड़ा लें। जो दिखने में हैवी होते हैं, लेकिन इसमें कम गोल्ड का इस्तेमाल होता है।

Image credits: Instagram@bridal_imitationjewellery
Hindi

कुंदन कड़ा डिजाइन

बिटिया की गोद भराई में इस तरीके के रजवाड़ी कंगन देने पर उसकी हर जगह तारीफ होगी। जिसमें राउंड सर्किल में रजवाड़ी डिजाइन बनी हुई है और मोती और कुंदन की डिटेलिंग है।

Image credits: Instagram@bridal_imitationjewellery
Hindi

ब्रेसलेट डिजाइन कुंदन कड़ा

अगर आपकी बेटी हैवी की जगह क्लासी कड़ा पहनना पसंद करती है, तो आप उसे गोल्ड के प्लेन कड़े में आगे बड़ा सा कुंदन और एमराल्ड लगा हुआ ब्रेसलेट स्टाइल का कड़ा भी दे सकती हैं।

Image credits: Instagram@anushree_designs
Hindi

एडजेस्टेबल कुंदन कड़ा

सिंपल से गोल्ड कड़े में एडजेस्टेबल पैटर्न देकर इसके आजू-बाजू कुंदन के फ्लावर डिजाइन वाला पैटर्न भी बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लगेगा।

Image credits: Instagram@glitzica
Hindi

मल्टी कलर कुंदन कड़ा डिजाइन

पतले से सोने के कड़े में इस तरह से मल्टी कलर स्टोन वर्क किया हुआ कुंदन का कड़ा भी हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगा।

Image credits: Instagram@deccanjewellery
Hindi

एमराल्ड और कुंदन कड़ा डिजाइन

गोल्ड के बॉर्डर के साथ आप एमराल्ड और कुंदन से जुड़ा हुआ कड़ा भी अपनी बिटिया की गोद भराई के लिए चुन सकते हैं। ये आसानी से 7-8 ग्राम सोने में बन जाएगा। 

Image credits: Instagram@deccanjewellery

Gold Pendant: मंगलसूत्र-चेन का चार्म, पहनें 18kt सोने का लॉकेट

Bun हेयरस्टाइल नहीं होगी बोरिंग, 7 एक्सेसरीज का देखें कमाल

सादगी से रॉयल लुक तक, ये 6 गोल्ड ब्रेसलेट बना देंगे आपको स्टाइल आइकन

Silver Watch: Titan-Fastrack छोड़ें, बीवी को गिफ्ट करें सिल्वर वॉच