Hindi

Bun हेयरस्टाइल नहीं होगी बोरिंग, 7 एक्सेसरीज का देखें कमाल

Hindi

गोल्ड प्लेटेड हेयर एक्सेसरीज

बन के साथ इस तरह की हेयर एक्सेसरीज रॉयल लुक देती है। चारों तरफ राउंड डिजाइंस के साथ बन के बीच में लटकन पिन लगे होते हैं। साड़ी के साथ इस तरह की हेयरस्टाइल विद एक्सेसरीज परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

बन कवर एक्सेसरीज

अगर आपको स्टाइलिश बन बनाने नहीं आता, तो फिर सिंपल जुड़ा को इस तरह की एक्सेसरीज लगाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। पर्ल से बने बन कवर आप साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल एंड बीड्स हेयर एक्सेसरीज

यह भी बन एक्सेसरीज काफी महिलाओं को पसंद आती है। वेडिंग फंक्शन लुक को पूरा करने केलिए आप बन के ऊपर इस तरह की एक्सेसरीज को लगाकर चार्म फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्राउन हेयर एक्सेसरीज

बन के ऊपर क्राउन हेयर एक्सेसरीज काफी शाही लुक देने का काम कर रही है। इस तरह की एक्सेसरीज आप गोल्ड प्लेटेड में भी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा एक्सेसरीज फॉर बन

बन के लुक को इंहेंस करने के लिए आप गजरा नीचे लगा सकती हैं। इस गजरा में लोट्स लटकन दिया गया है। इस पैटर्न का गजरा आपको 500 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन एक्सेसरीज विद बन

बन के साथ फ्यूजन लुक क्रिएट करना है, तो इस तरह की एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं। वेस्टर्न वियर के साथ यह काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड-टोन फ्लोरल बन हेयर एक्सेसरी

प्रिसेस लुक पाना है, तो बन के साथ गोल्ड-टोन फ्लोरल बन हेयर एक्सेसरी लगाएं। पर्ल ड्रॉप चेन के साथ इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आपको 400 में मिल जाएंगी। आप गले में भी इसे पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

सादगी से रॉयल लुक तक, ये 6 गोल्ड ब्रेसलेट बना देंगे आपको स्टाइल आइकन

Silver Watch: Titan-Fastrack छोड़ें, बीवी को गिफ्ट करें सिल्वर वॉच

साल 2026 में बजट में खरीदें डायमंड ज्वेलरी, 6 टिप्स आएंगे काम

भतीजी को बुआ की सौगात, 2gm गोल्ड में बनवाएं बेबी पेंडेंट डिजाइंस