Hindi

साल 2026 में बजट में खरीदें डायमंड ज्वेलरी, 6 टिप्स आएंगे काम

Hindi

नए साल में खरीदें लैब ग्रोन डायमंड

नेचुरल डायमंड्स से लैब ग्रोन डायमंड 30-40% सस्ते पड़ते हैं। आपको नए साल में लैब ग्रोन डायमंड की रिंग जरूर खरीदनी चाहिए। 

Image credits: Getty
Hindi

छोटे कैरट बारीक डिजाइंस पड़ेंगे सस्ते

बड़े कैरट के डायमंड काफी महंगे पड़ते हैं। बजट में नए साल में हीरा खरीदने का सोच रहे हैं तो छोटे कैरट बारीक डिजाइंस आप पसंद कर सकते हैं। 0.25–0.50 कैरट या 0.75 कैरट बेस्ट रहेंगे।

Image credits: meta ai
Hindi

14K गोल्ड बजट-फ्रेंडली

अगर आप 14K गोल्ड डायमंड ज्वेलरी खरीदेंगे तो आपको यह 18K गोल्ड प्लेटिनम से सस्ता पड़ेगा। साथ ही आपका डायमंड पहनने का शौक भी पूरा हो जाएगा।

Image credits: instagram- jainjewellers_jjd
Hindi

कलर के हिसाब से खरीदें सस्ता हीरा

हीरे के सफेदपन को र D से Z तक स्केल किया जाता है। D, E, F स्केल के डायमंड बहुत महंगे आते हैं। वहीं G-H कलर वाले डायमंड बजट-फ्रेंडली होते हैं। K से Z में आपको येलो डायमंड मिलेंगे।

Image credits: meta ai
Hindi

सिंगल पीस के बजाय खरीदें सेट

आप डायमंड का सिंगल पीस खरीदने के बजाय सेट में हार, इयररिंग और पेंडेंट खरीद सकती हैं। ये आपको कुछ कम कीमत में पड़ेगा। 

Image credits: Kareenakapoor@instagram
Hindi

फेस्टिवल ऑफर का उठाएं फायदा

क्रिसमस, न्यू ईयर से लेकर होली और दिवाली तक में डायमंड ज्वेलरी में ऑफर्स मिलते हैं। आपको इनका फायदा उठाना चाहिए।

Image credits: gemini ai

भतीजी को बुआ का सौगात, 2gm गोल्ड में बनवाएं बेबी पेंडेंट डिजाइंस

1 Gram गोल्ड ज्वेलरी लेने से 6 बड़े फायदे, ये कोई नहीं बताएगा आपको

Gold Earrings: 100% मजबूती संग बेटी के लिए खरीदें सोने की बाली

शीशे सी चमक+रॉयल फील, इन 6 सिल्वर ब्रेसलेट से हाथों को दें डायमंड शाइन