Gold Earrings: 100% मजबूती संग बेटी के लिए खरीदें सोने की बाली
jewellery Dec 17 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड हूप बाली
बेटी के पहले बर्थडे के लिए गिफ्ट लेने की सोच रही हैं तो गोल्ड में इनवेस्ट करें। जिरकॉन नग और गोल्ड पर ऐसी हूप बाली सालों-साल मजबूती देगी। आप 1-3 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram- wearhanami
Hindi
गोल्ड बो इयररिंग्स
बेबी गर्ल का फेस चबी है तो गोल्ड बो इयररिंग्स से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये मिनिमल होकर भी एस्थेटिक लुक देते हैं। आप इसे कस्टमाइज कराएं तो ज्यादा बेहतर है।
Image credits: instagram
Hindi
स्मॉल स्टड इयररिंग्स
स्टाइल और हैवी लुक देने वाले स्मॉल स्टड भी बिटिया रानी के फेस पर दमकेंगे। यहां सफेद और गुलाब रंग के छोटे-छोटे लगे हैं। सुनार के यहां ऐसे स्टड तमाम डिजाइन और वैरायटी में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
एडजेस्टबल सोने की बाली
बच्चों की स्किन नाजुक होती है। इयर पियर्सिंग नहीं कराई तो एडजेस्टबल साइज वाली सोने की बाली लें। ये 1-2 साल की बेटी के लिए परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट है। आप इसे 1 ग्राम में बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड बाली डिजाइन
लटकन वाली गोल्ड बाली 20 सालों से ज्यादा की मजबूती दोनों के साथ अलग सा चार्म देती है। आप लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट करना चाहती हैं तो ये बढ़िया विकल्प बन सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड टॉप्स डिजाइन
बच्चों के लिए ज्यादा बड़े या हैवी इयररिंग्स लेने की बजाय रोज स्टाइल गोल्ड टॉप्स खरीदें। ये मिनिमल और फ्यूजन डिजाइन संग आते हैं जो स्कूल-कॉलेज के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
चिक फ्लावर इयररिंग्स
2 महीने से 1 साल की बच्ची के लिए चिक फ्लावर इयररिंग्स परफेक्ट हैं। ये प्लेन से नग और फ्लोरल मोटिफ पैटर्न पर मिल जाएंगी। इन्हें 1-2 ग्राम में बनवाया जा सकता है।