Gold Ring: स्वैग से करें बेबी का स्वागत, नानी दें सोने की अंगूठी
jewellery Dec 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram-
Hindi
बच्चों के लिए सोने की अंगूठी
हाल ही में आप नानी बनी हैं और बेटी और नातिन से मिलने के लिए जा रही हैं तो खाली हाथ जाने की बजाय 1-2 ग्राम गोल्ड रिंग देखें। जो बिटिया के ससुराल में मायके की शान बढ़ाएगी।
Image credits: instagram-
Hindi
स्टोन गोल्ड रिंग
बजट की फिक्र नहीं है तो आप नाती या नातिन के लिए डायमंड-गोल्ड रिंग को विकल्प बनाएं। हालांकि अगर आपकी जेब हीरे के एलाऊ नहीं कर रही है तो मीनाकारी नग से भी काम चलाया जा सकता है।
Image credits: instagram-
Hindi
बेबी बॉय गोल्ड रिंग डिजाइन
ये अंगूठी खास 2-3 साल के लड़कों के लिए परफेक्ट है। गोल्ड रिंग में बीच में बड़ा सा ट्रांसपेरेंट स्टोन लगा हुआ है। आप इसे पर्ल से रिप्लेस भी करा सकती है।
Image credits: instagram-
Hindi
2 ग्राम गोल्ड रिंग डिजाइन
नग लगवाने से अंगूठी खूबसूरत तो दिखती है लेकिन चेंज कराने पर कीमत कम हो जाती है। ऐसे में फैशन से ज्यादा मजबूती चाहिए तो आप प्योर गोल्ड पर ऐसी 2 ग्राम गोल्ड रिंग को विकल्प बनाएं।
Image credits: instagram-
Hindi
हार्ट शेप रिंग डिजाइन
ज्यादा बजट नहीं है 22kt गोल्ड पर 1 ग्राम गोल्ड रिंग बनकर तैयार हो जाएगी। यहां पतले से छल्ले को छोटे से दिल से अटैच किय गया। आजकल ऐसी डिजाइन खूब पसंद की जा रही है।
Image credits: instagram- diamond_accessoris
Hindi
मिनिमल गोल्ड रिंग
बच्चों की स्किन सेंसटिव होती है। ऐसे में आप राउंड डिजाइन पर ऐसी मिनिमल सोने के अंगूठी खरीदें। ये पहनने में आरामदायक और दिखने में चार्मिंग है। सुनार के 1-2 ग्राम में ये मिल जाएगी।
Image credits: instagram- miho.rikura
Hindi
बच्चों के लिए रिंग डिजाइन
काले मोती और गोल्ड के कॉम्बिनेशन पर ये बेबी गोल्ड रिंग 1-5 साल के बच्चे के लिए खरीदी जा सकती है। यहां बीच में छोटा नग लगा है, चाहे तो इसे गोल्ड से रिप्लेस कर यूनिक लुक दे सकती हैं।