Hindi

Genz Girls पहनें खुशी कपूर सी ट्रेंडी जूलरी, मिलेगा इंस्टा-फेम लुक

Hindi

कस्टमाइज नेकपीस

ब्वॉयफ्रेंड, हसबैंड या फिर अपने फेवरेट इंसान के नाम या उसके नाम का पहला अक्षर और अपने नाम का पहला अक्षर वाला ऐसा नेकलेस पेंडेंट के साथ बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram Khushi Kapoor
Hindi

फ्लोरल टॉप्स

फ्लोरल टॉप्स दिखने में सुंदर, एलिगेंट और स्टाइलिश है। इस तरह की नेकलेस पहनने में काफी बेहतरीन और ग्लेमरस लगती है।

Image credits: Instagram Khushi Kapoor
Hindi

लिंक ऑफ नेकपीस

जेनजी गर्ल्स के बीच लिंक ऑफ नेकलेस, ब्रेसलेट और इयररिंग काफी ट्रेंड में है, अगर आपको इस तरह की स्टेटमेंट पीस पसंद है, तो ऐशी नेकलेस ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Instagram Khushi Kapoor
Hindi

चोकर सेट

चोकर सेट की ये स्टाइलिश और क्लासी डिजाइन हर किसी को पसंद आएगी।सिंपल सोबर और बीड्स के साथ स्टोन का काम इसे खूबसूरत और शानदार बना रहा है।

Image credits: Instagram Khushi Kapoor
Hindi

सर्पेंटी नेकपीस

सर्पेंटी नेकलेस सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर है, ऐसे में आप इसका आर्टिफिशियल वर्जन पार्टी या इवेंट लुक के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram Khushi Kapoor
Hindi

हार्ट पेंडेंट विथ चेन

डेट, आउटिंग या फिर ऑफिस के लिए चाहिए मिनिमल और स्टाइलिश लुक, तो आप खुशी कपूर की तरह खूबसूरत हार्ट पेंडेंट और मिनिमल चेन पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram Khushi Kapoor

गोल्ड की महंगाई का ना लें टेंशन, 1K में खरीदें ये 7 हैवी इयररिंग्स

Earrings for Women: शाहीपन में शालीनता, पहनें बुगादी इयरिंगस

अंकिता लोखंडे के 6 आर्टिफिशियल नेकलेस, इतने में खरीदें जूलरी सेट

Silver Toe Rings: सिंगल से 4 पीस तक, 2025 की बिछिया डिजाइन