अंकिता लोखंडे कई बार आर्टिफिशियल जूलरी पहती हैं, जो रॉयल होती है और बजट में भी फिट। अगर उनके जैसे ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो ये 6 आर्टिफिशियल नेकलेस डिजाइंस जरूर ट्राय करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेट टेंपल नेकलेस सेट
अंकिता लोखंडे ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ गोल्ड प्लेट टेम्पल जूलरी पहनती हैं। यह नेकलेस सेट साउथ इंडियन और बनारसी साड़ी के साथ रॉयल लगता है। ये 1500 से 3000 में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन-पर्ल नेकलेस
कुंदन और मोतियों का कॉम्बिनेशन ब्राइडल और फेस्टिव नजर आता है। यह नेकलेस सेट लहंगा, अनारकली के साथ परफेक्ट लगेगा। ऐसे सेट 2000 से 4000 में मिल जाएंगे।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
गोल्ड प्लेट रुबी नेकलेस
एंटि फिनिश वाला गोल्ड प्लेट नेकलेस अंकिता के क्लासिक एथनिक लुक देता है। ₹2500 की रेंज में आने वाले यह रुबी डिजाइन सिल्क साड़ियों और टिशू फैब्रिक के साथ खूबसूरत लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन स्टडेड चोकर नेकलेस
स्टोन जूलरी में चोकर स्टाइल नेकलेस अंकिता की पार्टी और रिसेप्शन लुक्स की पहचान है। कलर्ड स्टोन या एमराल्ड टच वाला ये डिजाइन 1800 से 3500 में मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक देगा।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
अमेरिकन डायमंड लेयरिंग नेकलेस
3-4 हजार में आने वाले इस तरह के लग्जरी अमेरिकन डायमंड लेयरिंग नेकलेस सबसे बेस्ट चॉइस है। इसे आप गोल्ड, सिल्वर और मैटलिक शेड आउटफिट के साथ पेयर करें।
Image credits: PTI
Hindi
कुंदन स्टोन हैवी पेंडेंट नेकलेस
कुंदन स्टोन हैवी पेंडेंट नेकलेस अंकिता लोखंडे के रॉयल लुक्स से इंस्पायर्ड है। यह डिजाइन वेडिंग फंक्शन्स और फेस्टिव मौकों पर खूब पसंद की जाती है। 2000 में ऐसे कई डिजाइंस मिल जाएंगे।