5K में डायमंड नोज पिन, पहली सैलरी से खुद को करें गिफ्ट
jewellery Dec 15 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
स्टाइलिश डायमंड नोज पिन
पहली सैलरी से खुद के लिए कुछ खास खरीदना हर लड़की का सपना होता है। आपको ₹5,000 के अंदर भी मिनिमल और स्टाइलिश डायमंड नोज पिन आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
यूनिक शेप डायमंड नोज पिन
छोटे लेकिन यूनिक शेप डायमंड नोज पिन, बेहद क्लासिक लगती है। यह डिजाइन डेली वियर और ऑफिस लुक दोनों के लिए परफेक्ट होती है। इसे 4000–5000 में ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड लाइन राउंड नोज पिन
इस डिजाइन में डायमंड को फ्लैट बेस वाली राउंड बाली पर सेट किया जाता है, जिससे यह नोज पर बहुत सॉफ्ट और कंफर्टेबल रहती है। ये ₹4800 की शुरुआती रेंज से मिल जाती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर इंस्पायर्ड डायमंड नोज पिन
छोटे फ्लावर डिजाइन में लगे माइक्रो डायमंड चेहरे को सॉफ्ट और फ्रेश लुक देता है। यह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों पर मैच करता है। ये ₹7,000 से शुरू हो जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टार कट डायमंड नोज पिन
स्टार शेप नोज पिन ट्रेंडी और यूनिक लगती है। यह डिजाइन कॉलेज गोइंग और मॉडर्न लड़कियों की फेवरेट बन चुकी है। इस तरह के डिजाइंस थोड़ा महंगे होते हैं इसे ₹10,000 तक में ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सेफ स्क्रू-लॉक डायमंड नोज पिन
इस डिजाइन में स्क्रू लॉक सिस्टम होता है, जिससे नोज पिन गिरने का डर नहीं रहता। सिंपल डायमंड ड्रॉप डिजाइन ₹6,000 से शुरू हो जाते हैं। इसे जरूर ट्राय करें।