Hindi

No weight-Only Style, हैवी इयररिंग्स के साथ पहनें ये ट्रेडिशनल कनौती

Hindi

क्यों पहनें कनौती इयररिंग्स

कनौती इयररिंग्स हैवी होने के बावजूद बिल्कुल भी भारी नहीं लगते है, क्योंकि इसके ऊपर चेन दी रहती है। जिसे आप अपने कानों पर लगा सकते हैं। इससे लाइटवेट और एकदम ट्रेडिशनल लुक मिलता है।

Image credits: Instagram@collections.naira
Hindi

मीनाकारी वर्क कनौती इयररिंग्स

मीनाकारी और मोतियों का वर्क किया हुआ कनौती इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगेगा। जिसमें गुलाबी, लाल और हरे रंग के स्टोन सजे हुए है। साथ ही छोटे-छोटे मोतियों की डिटेलिंग दी हुई है।

Image credits: Instagram@mortantra
Hindi

हैंगिंग पर्ल कनौती डिजाइन

रूबी स्टोन इयरिंग्स के साथ आप मोतियों के डिटेलिंग वाली डिजाइन चुन सकती हैं। जिसमें लटकन में ढेर सारी पर्ल स्ट्रिंग्स और ऊपर भी मोतियों की कनौती दी है।

Image credits: Instagram@rp_jewellry
Hindi

हैंगिंग चेन इयररिंग्स डिजाइन

स्टड इयररिंग्स के साथ आप लेयर वाली मोतियों की स्ट्रिंग कनौती ट्राई कर सकते हैं। इसे बालों के पीछे पिनअप करें। इससे एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक मिलेगा

Image credits: Instagram@karigarrijewelry
Hindi

गोल्ड कनौती डिजाइन

अगर आप गोल्ड में कनौती लेना चाहती हैं, तो इस तरीके से आगे हैवी और पीछे से चेन डिजाइन वाली कनौती लें। इसे आप अपने किसी भी इयररिंग या हैवी झुमकी में अटैच कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@shri_krishna_jewells
Hindi

कुंदन एमराल्ड हैंगिंग इयररिंग्स

कुंदन और एमराल्ड के हैवी इयररिंग्स के साथ आप कुंदन से डिटेलिंग की हुई हैवी कनौती चुन सकती हैं। इसके पीछे डोरी पैटर्न है, जिसे कानों में ट्राई करके पीछे बांधा जाता है।

Image credits: Instagram@karigarrijewelry
Hindi

ब्लू स्टोन कनौती इयररिंग्स

झुमके पैटर्न में आप इस तरह से रेड और ब्लू स्टोन वाले इयररिंग्स भी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर मोती और मीनाकारी वर्क की हुई कनौती दी हुई है और पीछे से ट्राई करने का पैटर्न है। 

Image credits: Gemini AI

ट्रेडिशन भी, ट्रेंड भी! सेलेब्स की तरह पहनें फैंसी मंगलसूत्र ब्रेसलेट

गोल्ड, सिल्वर या डायमंड? लाइफस्टाइल के हिसाब से किसे खरीदना रहेगा सही?

न्यूबॉर्न जूलरी गिफ्ट आइडिया, 10K में दें गोल्ड-सिल्वर और डायमंड

Gold Bracelet: पोते पर दादी लुटाएं प्यार, पहनाएं सोने का ब्रेसलेट