Hindi

न्यूबॉर्न जूलरी गिफ्ट आइडिया, 10K में दें गोल्ड-सिल्वर और डायमंड

Hindi

गोल्ड, सिल्वर और डायमंड जूलरी गिफ्ट

बच्चे के जन्म पर जूलरी देना सिर्फ गिफ्ट नहीं, बल्कि आशीर्वाद, सुरक्षा और यादों की शुरुआत मानी जाती है। यहां देखें ₹10,000 के बजट वाले गोल्ड, सिल्वर और डायमंड जूलरी गिफ्ट।

Image credits: Gemini
Hindi

बेबी साइज सिल्वर कड़ा

न्यूबॉर्न के लिए सिल्वर कड़ा सबसे क्लासिक और सेफ गिफ्ट माना जाता है। इसमें हल्की घुंघरू साउंड या नेम इनिशियल काफी पसंद आते हैं। ये आपको सिर्फ 2000–₹4,000 के बीच आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर कंघी, बॉटल, कप-चम्मच सेट

अगर आप जूलरी के साथ कुछ यूजफुल देना चाहते हैं, तो सिल्वर कंघी, बॉटल, कप-चम्मच सेट जैसे कॉम्बो परफेक्ट ऑप्शन है। यह आजकल काफी डिमांड में हैं और सिर्फ 5000–₹8000 के बीच मिल जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड एंकलेट डिजाइंस

न्यूबॉर्न जूलरी में इनदिनों गोल्ड एंकलेट डिजाइंस काफी डिमांड में हैं। ये लाइटवेट, स्मूद और सेफ लॉक वाले होते हैं। इसमें भारी डिजाइन से बचकर 10K से कम में ऐसे डिजाइंस चुन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिनी पैटर्न गोल्ड इयररिंग

छोटे स्टोन या ब्लैक बीड चार्म के साथ आप इस तरह के मिनी पैटर्न गोल्ड इयररिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको टॉप्स, बाली डैंगलर 4000–₹7000 की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी गोल्ड ब्रेसलेट

न्यूबॉर्न के लिए गोल्ड ब्रेसलेट सबसे पॉपुलर चॉइस है। इसमें आपको एक से एक डिजाइंस ऑप्शन मिल जाएंगे। 0.5–0.7 ग्राम का ब्रेसलेट आप 6000 से 9000 में ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनी डायमंड स्टड

न्यूबॉर्न के लिए छोटे और सॉफ्ट डायमंड स्टड्स डिमांड में हैं। सिंगल से लेकर मल्टी स्टोन में आपको इस तरह के फैंसी डिजाइन मिल जाएंगे। 8000–10000 में यह फ्यूचर-रेडी गिफ्ट माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

मिनी साइज डायमंड पेंडेंट

हार्ट, स्टार या ओम शेप का छोटा डायमंड पेंडेंट बच्चे के नाम या इनिशियल के साथ भी मिल जाता है। इसे आगे चलकर चेन में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये आपको 7000–10000 में मिल जाएगा।

Image credits: instagram-

Gold Bracelet: पोते पर दादी लुटाएं प्यार, पहनाएं सोने का ब्रेसलेट

कंजूस नहीं स्मार्ट बनें ! बीवी के बर्थडे के लिए 7 डायमंड ज्वेलरी

अन्नप्रसन्ना पर भांजे के लिए बेस्ट गिफ्ट, 2-3K में 7 शानदार सिल्वर चेन

प्लैटिनम डायमंड रिंग स्टार्टिंग प्राइज, बीवी को गिफ्ट दें 1st हीरा