Hindi

गोल्ड, सिल्वर या डायमंड? लाइफस्टाइल के हिसाब से किसे खरीदना रहेगा सही?

Hindi

Gold, Silver या Diamond में क्या बेस्ट?

अक्सर कुछ लोगों के मन में सवाल आता है कि Gold, Silver या Diamond में आखिर क्या बेस्ट है? ये सिर्फ फैशन नहीं बल्कि लाइफस्टाइल और पर्सनैलिटी को भी दिखाते हैं। 

Image credits: Gemini
Hindi

ट्रेडिशनल और एलिगेंट लाइफस्टाइल के लिए गोल्ड

ट्रेडिशनल आउटफिट्स, फंक्शन्स, शादी-ब्याह या फैमिली गैदरिंग्स में गोल्ड ज्वेलरी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। गोल्ड लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी बेस्ट है।

Image credits: Instagram@palmonas_official
Hindi

सोशल और फेस्टिव लाइफस्टाइल के लिए गोल्ड

अगर आप सोशल या फेस्टिव लाइफस्टाइल पसंद करती हैं तो गोल्ड आपके लिए है। आप एक से बढ़कर एक ज्वेलरी पहन खास मौके पर सज सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बजट फ्रेंडली होता है सिल्वर

कम्फर्ट और सिंप्लिसिटी के साथ ही बजट फ्रेंडली सिल्वर हर कोई खरीद सकता है। अगर आपक कम दाम में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं तो सिल्वर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफिस वियर संग सिल्वर लगेगा ट्रेंडी

अगर ऑफिस के लिए आप ऑप्शन चुन रहे हैं तो गोल्ड या फिर डायमंड के बजाय सिल्वर चुन सकते हैं। इसके खोने का ज्यादा डर भी नहीं रहेगा और पसंद की ज्वेलरी भी आप पहन पाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए डायमंड

लाइफस्टाइल मॉडर्न है और आपको अक्सर पार्टीज, या इवेंट्स अटेंड करने होते हैं, तो आप डायमंड चुन सकती हैं। डायमंड के नेकलेस से लेकर इयररिंग्स सिंपल लुक को भी नवाबी बना देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ओकेजन के हिसाब से चुनें ज्वेलरी

आउटफिट, बजट, ओकेजन के साथ कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए आप डायमंड, सिल्वर और गोल्ड ज्वेलरी का चयन करें। 

Image credits: Getty

न्यूबॉर्न जूलरी गिफ्ट आइडिया, 10K में दें गोल्ड-सिल्वर और डायमंड

Gold Bracelet: पोते पर दादी लुटाएं प्यार, पहनाएं सोने का ब्रेसलेट

कंजूस नहीं स्मार्ट बनें ! बीवी के बर्थडे के लिए 7 डायमंड ज्वेलरी

अन्नप्रसन्ना पर भांजे के लिए बेस्ट गिफ्ट, 2-3K में 7 शानदार सिल्वर चेन