गोल्ड की महंगाई का ना लें टेंशन, 1K में खरीदें ये 7 हैवी इयररिंग्स
jewellery Dec 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
पर्ल कुंदन हैंगिंग इयररिंग
चांदबाली शेप में हैंगिग इयररिंग् में कुंदन और पर्ल जड़े गए हैं। गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स का यह डिजाइन आप 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकारी वर्क हैंगिंग इयररिंग्स
पर्व-त्योहार या वेडिंग फंक्शन के लिए एथनिक वियर के साथ लुक को इंहेंस करना है, तो मीनाकारी वर्क वाली हैंगिंग इयररिंग्स का यह डिजाइन अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड झुमका
गोल्ड प्लेटेड झालर झुमका आपके एथनिक लुक को कंप्लीट करेगा। सोने में इस तरह के झुमका का दाम 50-60 हजार होंगे, लेकिन नकली में आप इसे 500 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन बीड्स हैवी इयररिंग्स
एथनिक वियर की जान होती है, हैवी लटनके वाली इयररिंग्स। ग्रीन बीड्स से सजे इस तरह की इयररिंग्स आप 300 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चांदबाली इयररिंग्स
गोल्ड या सिल्वर प्लेटेड चांदबाली इयररिंग्स भी एथनिक लुक को कंप्लीट करने का काम करती है। पर्ल से सजे इस इयररिंग्स आप 300-500 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड झालर झुमका
गोल्ड प्लेटेड झालर झुमका बहुत ही सुंदर और रॉयल लुक देता है। स्टड के साथ इस तरह की इयररिंग्स खरीदें।