अगर आप एक मैन इयररिंग के अलावा भी ऊपर सेकंड स्टड इयररिंग पहनना चाहती हैं तो यहां देखें सिंपल लेकिन एलिगेंट डिजाइंस। छोटे वाइट स्टोन गोल्ड स्टड्स चेहरे को खूब शाइन देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट वाइट स्टोन सेकंड स्टड
यह सबसे क्लासिक और टाइमलेस डिजाइन माना जाता है। छोटे साइज का सिंगल राउंड वाइट स्टोन सेकंड पियर्सिंग में बेहद ग्रेसफुल लगता है। ये डेली वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बो शेप वाइट स्टोन स्टड
अगर आप थोड़ा फेमिनिन टच चाहती हैं, तो बो शेप वाइट स्टोन स्टड बेस्ट ऑप्शन है। इसमें छोटे-छोटे वाइट स्टोन्स फूल की पंखुड़ियों की तरह जड़े होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ड्रॉप स्टोन मून गोल्ड स्टड
ड्रॉप स्टोन मून गोल्ड स्टड डिजाइन, इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं। कम वजब में यह बेहद स्टाइलिश इयररिंग लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंसेस कट डायमंड स्टड
सिंपल से हटकर अगर कुछ मॉडर्न चाहिए, तो ऐसे प्रिंसेस कट डायमंड स्टड ट्राय करें। यह डिजाइन बहुत क्लीन और शार्प लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन लाइन गोल्ड स्टड डिजाइन
छोटे वाइट स्टोन वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल लाइन में सेट होते हैं। यह सेकंड पियर्सिंग को यूनिक लुक देता है और ईयर स्टाइलिंग को थोड़ा एडवांस बनाता है।
Image credits: social media
Hindi
डायमंड-कट स्टार वाइट स्टोन स्टड
डायमंड फिनिश वाले वाइट स्टोन सेकंड स्टड्स हल्की सी लग्जरी फील देते हैं। छोटे साइज के बावजूद स्टार लुक वाले इयररिंग कान के ऊपर अलग से नजर आते हैं।