शीशे सी चमक+रॉयल फील, इन 6 सिल्वर ब्रेसलेट से हाथों को दें डायमंड शाइन
jewellery Dec 16 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
मेंस सिल्वर ब्रेसलेट
मेंस के बर्थडे, एनिवर्सरी या फिर खास अवसर पर गिफ्ट देने के लिए ये ब्रेसलेट की डिजाइन परफेक्ट है। इसमें कई सारे पैटर्न है, जिसमें से आप पसंद के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कस्टमाइज ब्रेसलेट
पति, भाई या पिर ब्वॉयफ्रेंड को देना चाहते हैं, कुछ स्पेशल तोहफा, तो आप इश तरह नाम वाली ब्रेसलेट कस्टामइज करवा के बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हार्ट शेप ब्रेसलेट
गर्ल फ्रेंड को देना है कुछ बेहतरीन तोहफा, तो आप अपने प्यार को जताते हुए इस तरह की हार्ट शेप वाली ब्रेसलेट ले सकते हैं, जो हाथों की शाइन बढ़ाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन ब्रेसलेट
सिल्वर में इस तरह की ओपन ब्रेसलेट काफी पसंद की जाती है, ऐसे में आप इस तरह की यूनिक और खूबसूरत डिजाइन गिफ्ट के लिए भी ले सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोन वाली ब्रेसलेट
डबल स्टोन की काम वाली ये ब्रेसलेट काफी स्टाइलिश है, इस तरह की ब्रेसलेट आजकल काफी ट्रेंड ें है इसे आप पार्टीवियर आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एडजस्टेबल ब्रेसलेट
हाथ पतले हो या मोटे अब पहनने उतारने की नो टेंशन। इस तरह की ब्रेसलेट आप सिल्वर मे ंलेकर हाथों को शीशे सी शाइन दे सकते हैं।