Hindi

1 Gram गोल्ड ज्वेलरी लेने से 6 बड़े फायदे, ये कोई नहीं बताएगा आपको

Hindi

कम कीमत में कई फायदे

बढ़ती सोने की कीमतों के बीच 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी यंग गर्ल्स, वर्किंग वुमन और न्यू ब्राइड्स के बीच जबरदस्त पॉपुलर हो चुकी है। कम कीमत में यह ज्वेलरी कई फायदे देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कम बजट में रियल गोल्ड जैसा लुक

1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह देखने में बिल्कुल 22KT गोल्ड जैसी शाइन देती है, लेकिन इसकी कीमत बेहद कम होती है। पहली सैलरी या छोटे बजट में बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram@jewelsmars
Hindi

फैशन ट्रेंड बदलने का डर नहीं

असली गोल्ड ज्वेलरी में लोग डिजाइन बदलने से डरते हैं, लेकिन 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी में आप बिना सोचे-समझे ट्रेंड एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ये फास्ट फैशन के लिए परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram- alisonlou
Hindi

चोरी या खोने का रिस्क बेहद कम

महंगे सोने के गहनों के साथ हमेशा डर बना रहता है। 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी में यह चिंता लगभग खत्म हो जाती है। ट्रैवल और डेली वियर के लिए सेफ है। इसमें लॉकर और इंश्योरेंस का झंझट नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्की होने से ज्यादा कंफर्टेबल

भारी गोल्ड ज्वेलरी लंबे समय तक पहनना थका देता है। 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बेहद हल्की होती है, इसलिए यह गर्दन और कान पर दबाव नहीं डालती। पूरे दिन आराम से पहनी जा सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेंटेनेंस आसान और लाइफ लंबी

1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी की केयर बेहद आसान होती है। हल्के साबुन और कपड़े से साफ हो जाती है। सही स्टोरेज से लंबे समय तक शाइन बनी रहती है। बार-बार पॉलिश की जरूरत नहीं होती।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइड्स के लिए स्मार्ट ऑप्शन

आजकल कई ब्राइड्स भी 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी को प्री-वेडिंग, हल्दी, मेहंदी जैसे फंक्शन्स में पहनना पसंद कर रही हैं। कम खर्च में मल्टीपल सेट डिजाइन चाहने वालों के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: instagram- art_gallery_7777

Gold Earrings: 100% मजबूती संग बेटी के लिए खरीदें सोने की बाली

शीशे सी चमक+रॉयल फील, इन 6 सिल्वर ब्रेसलेट से हाथों को दें डायमंड शाइन

मिनी स्टड की फैंसी डिजाइन, मजबूती ऐसी कि मां और बेटी पहनें सालों तक

Gold Jhumka: स्टाइल जो टिके सालों-साल, 10 ग्राम गोल्ड झुमका डिजाइन