इस तरह की सिल्वर मेश स्ट्रैप वॉच (Silver Mesh Strap Watch) मिनिमल डायल के साथ ऑफिस और डेली वियर के लिए बेस्ट है। इसकी कीमत आमतौर पर ₹1,500 से ₹3,000 के बीच रहती है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
अमेरिकन डायमंड वर्क सिल्वर वॉच
ओवल या रेक्टेंगल डायल वाली सिल्वर वॉच फैशन-फॉरवर्ड महिलाओं की पहली पसंद होती है। यह अमेरिकन डायमंड वर्क सिल्वर वॉच देखने में यूनिक और एक्सपेंसिव लगती है। ये ₹7000 तक मिल जाती है।
Image credits: NakodaPayals@instagram
Hindi
ब्रैसलेट स्टाइल सिल्वर वॉच
ब्रैसलेट स्टाइल सिल्वर वॉच(Silver Bracelet Style Watch) में स्टोन या शाइनी फिनिश दी जाती है, जिससे यह जूलरी जैसा लुक देती है। इसकी कीमत ₹2,800 से ₹5,000 तक हो सकती है।
Image credits: HauteSauce@instagram
Hindi
2 टोन सिल्वर वॉच डिजाइन
सिल्वर संग रोज गोल्ड या गोल्ड टच वाली वॉच मॉडर्न+ट्रेंडी दिखती है। यह उन महिलाओं को पसंद आती है जिन्हें सिंपल संग थोड़ा ग्लैम भी चाहिए। ऐसी वॉच ₹3,000 से ₹6,000 के बजट में मिलेगी।
Image credits: Gemini AI
Hindi
स्टोन डायल ट्विस्टेड सिल्वर वॉच
सिंपल स्टोन डायल वाली ऐसी ट्विस्टेड वॉच डेली वियर के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है। यह हर उम्र की महिलाओं पर सूट करती है और ज्यादातर ₹1,800 से ₹4,000 के बीच मिल जाती है।