Hindi

सुराही सी गर्दन करनी है फ्लॉन्ट, पहनें आलिया भट्ट सी चोकर नेकलेस

Hindi

डायमंड सिंगल लेयर चोकर

आलिया भट्ट ने हाल ही में ब्लैक गाउन के साथ बिग साइज डायमंड सिंगल लेयर नेकलेस पहनकर अपना चार्म बिखेरा। इस तरह का नेकलेस आपकी गर्दन को फ्लॉन्ट करने का काम करती है। 

Image credits: instagram
Hindi

लेयर्ड डायमंड चोकर

आलिया भट्ट का यह लुक भी काफी वायरल हुआ। लेयर्ड डायमंड चोकर के साथ उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहना था। इस तरह का चोकर आप एडी में 1000 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर कट गोल्ड चोकर

फ्लावर कट गोल्ड चोकर में आलिया गॉर्जियस लग रही हैं। चिकनकारी कुर्ती के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन एंड डायमंड मिक्स नेकलेस

आलिया का ज्यादातर नेकलेस उनके गर्दन की लंबाई को फ्लॉन्ट करती है। साड़ी के साथ उन्होंने कुंदन और डायमंड मिक्स यूनिक नेकलेस पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड चेन चोकर

आलिया का यह लुक भी काफी वायरल हुआ था। उन्होंने डायमंड चेन चोकर को डीप नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। उनका अपर पार्ट उभर कर सामने आ रहा था।

Image credits: alia bhatt v neck blouse
Hindi

हैवी कुंदन हार

साड़ी के साथ आलिया का यह हैवी कुंदन और एमरॉल्ड हार बेहद खूबसूरत लग रहा है। वेडिंग सीजन में अपने एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए आप भी इस तरह के स्टेटमेंट नेकलेस चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

₹1 लाख में रॉयल गोल्ड कुंदन कड़ा, गोद भराई में रानी सी लगेगी बिटिया

Gold Pendant: मंगलसूत्र-चेन का चार्म, पहनें 18kt सोने का लॉकेट

Bun हेयरस्टाइल नहीं होगी बोरिंग, 7 एक्सेसरीज का देखें कमाल

सादगी से रॉयल लुक तक, ये 6 गोल्ड ब्रेसलेट बना देंगे आपको स्टाइल आइकन