Hindi

7 New Toe Ring Designs जो आपके पैर की खूबसूरती को दें स्टाइलिश टच

Hindi

सिंपल सिंगल लाइन टो रिंग

यह टो रिंग रोजाना पहनने के लिए सबसे पॉपुलर पसंद है। इसका पतला और स्मूद डिजाइन घर के काम करते समय कोई परेशानी नहीं देता। ये आपके पैरों की खूबसूरती डबल कर देगी।

Image credits: tata cliq
Hindi

डबल लाइन बिछिया

जो महिलाएं सादगी के साथ स्टाइल भी चाहती हैं, उनके लिए डबल लाइन वाली बिछिया एक बढ़िया ऑप्शन है। यह टिकाऊ है और एलिगेंट दिखती है। इसे डेली और कैजुअली दोनों तरीके से यूज कर सकते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

एडजस्टेबल बिछिया

एडजस्टेबल टो रिंग आपकी उंगलियों के साइज के हिसाब से आसानी से फिट हो जाती हैं। घर का काम करते समय ये न तो ज्यादा ढीली होती हैं और न ही ज्यादा टाइट, इसलिए कोई दिक्कत नहीं होती।

Image credits: gemini ai
Hindi

डॉट डिजाइन टो रिंग

छोटे डॉट्स वाली बिछिा बहुत प्यारी लगती हैं। ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह का लुक देती हैं। आप इसे खास मौके पर पहनें तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Image credits: gemini ai
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर टो रिंग

ऑक्सीडाइज्ड फिनिश वाली बिछिया घरेलू महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड में हैं। ये रोजाना पहनने के लिए टिकाऊ और स्टाइलिश दोनों हैं। 

Image credits: gemini ai
Hindi

घुंघरू वाली बिछिया

छोटे घुंघरू वाली बिछिा उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जिन्हें ट्रेडिशनल लुक पसंद है। ये ज्यादा भारी लगे बिना खास दिखती हैं। जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

प्लेन सिल्वर हल्के वजन की बिछिया

अगर आप बहुत ही सिंपल और आरामदायक डिजाइन चाहती हैं, तो प्लेन सिल्वर हल्के वजन की टो रिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह पूरे दिन पहनने के लिए आइडियल है।

Image credits: gemini ai

Gold Kada: दादी न करें कंजूसी ! पोती के लिए खरीदें सोने के कड़ा

चांदी 2 लाख पार: अब महंगी सिल्वर नहीं, सस्ती गिलेट पायल से पाएं वही शाइन

कम दाम में लाखों की चांदी सी चमक! न्यू ईयर में गिफ्ट दें सिल्वर प्लेटेड ज्वेलरी

सुराही सी गर्दन करनी है फ्लॉन्ट, पहनें आलिया भट्ट सी चोकर नेकलेस डिजाइंस