Hindi

Silver Earrings: चंकी विद चार्म ! लाडो को दें सिल्वर इयररिंग्स

Hindi

सिल्वर इयररिंग्स लेटेस्ट डिजाइन

बेटी के लिए इयररिंग्स बनवाने की सोच रहे हैं लेकिन गोल्ड खरीदना आउट ऑफ बजट है तो ज्यादा परेशान होने की बजाय सिल्वर इयररिंग्स चुनें। ये सस्टेनबल होने के साथ चार्मिंग लुक देते हैं।

Image credits: instagram-
Hindi

सिल्वर स्टड इयररिंग्स

बेटी की उम्र 10-15 साल के बीच है तो इस तरह स्टोन स्टब्ड सिल्वर स्टड इयरररिंग्स परफेक्ट है। ये मजबूत लॉक संग आते हैं। इन्हें स्कूल से शादी-पार्टी में भी पहना जा सकता है।

Image credits: instagram- kazasilver925
Hindi

हगी इयररिंग्स

हगी इयररिंग्स मजबूती संग सिक्योरिटी भी कमाल की देते हैं। आप भी ऐसा ही कुछ तलाश रही हैं तो फ्लोरल पैटर्न पर इसे विकल्प बनाएं। जोहरी या ऑनलाइन स्टोर्स से इन्हें खरीदा जा सकता है।

Image credits: gemini
Hindi

चंकी इयररिंग्स

चिक फ्लावर सिंपल इयररिंग्स 3-10 साल की बच्चियों के लिए परफेक्ट च्वाइस है। सिंपल डिजाइन पर आने वाले ये इयररिंग्स पहनने में आरामदायक है। बेटी इसे बिना किसी परेशानी से पहन सकती हैं।

Image credits: instagram-
Hindi

सिल्वर बाली डिजाइन

गोल्ड बाली से हटकर आप सिल्वर पैटर्न पर खरीदें। आजकल मिनिमल+चांदी कॉम्बिनेशन खूब पसंद किया जा रहा है। यहां लेवेंडर और व्हाइट नग लगा है, जो और भी प्यारा है। 

Image credits: instagram- mps_silver_jewellery
Hindi

बेबी गर्ल इयररिंग्स

लाडो को फैशन पसंद हैं तो आप उसकी इच्छा पूरी करते हुए बटरफ्लाई इयररिंग्स खरीदें। यहां पर मल्टीकलर स्टोन पर तीन अलग-अलग तरह की डिजाइन दिखाई गई हैं,जो पसंद के अकॉर्डिंग प्यारी लगेंगी।

Image credits: instagram- gilt.glitter
Hindi

हार्ट शेप सिल्वर इयररिंग्स

हार्ट शेप डिजाइन ऑवेज गोइंग ऑन ट्रेंड में शामिल है, ये फैशन से कभी बाहर नहीं होता है। यहां पर चांदी के तार में रंग-बिंरगे स्टोन लगे हैं, जो चंकी लुक के लिए परफेक्ट रहेंगे। 

Image credits: instagram- sj_trendy_jewellery

भतीजे के छठी पर बुआ लुटाए प्यार, पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट के लग्जरी पीस

7 New Toe Ring Designs जो आपके पैर की खूबसूरती को दें स्टाइलिश टच

Gold Kada: दादी न करें कंजूसी ! पोती के लिए खरीदें सोने के कड़ा

चांदी 2 लाख पार: अब महंगी सिल्वर नहीं, सस्ती गिलेट पायल से पाएं वही शाइन