Hindi

खोने की No-टेंशन, बेटी को पहनाएं बिना पेंच वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग

Hindi

बिना पेंच वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग

छोटी बच्चियों के लिए ज्वेलरी चुनने में टेंशन होती है कहीं इयररिंग खो न जाए, कान में चुभे नहीं। इसीलिए आजकल पेरेंट्स की पहली पसंद बिना पेंच वाले ऐसे गोल्ड हूप्स इयररिंग हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

प्लेन मिनी स्क्वायर गोल्ड हूप्स

प्लेन मिनी स्क्वायर गोल्ड हूप्स सबसे बेसिक और सबसे सेफ ऑप्शन माने जाते हैं। ये छोटे साइज में स्मूद फिनिश देते हैं। 1 से 6 साल की गर्ल्स के डेली यूज के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

टिनी स्टोन टच गोल्ड हूप्स

टिनी स्टोन टच गोल्ड हूप्स में बहुत छोटे और स्मूद स्टोन्स लगाए जाते हैं। माइक्रो स्टोन सेटिंग रहती है जिससे स्टोन बाहर नहीं निकलते हैं। ये बच्चे की स्किन के लिए सेफ रहते हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

कटआउन वर्क गोल्ड हूप्स

अगर आप चाहती हैं कि इयररिंग्स में थोड़ा फन और फेमिनिन टच हो, तो ये कटआउन वर्क गोल्ड हूप्स डिजाइन चुनें। इसके सॉफ्ट कर्व्स और बिना पेंच का सेफ लॉक एकदम बेस्ट रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन मोटिफ गोल्ड हूप्स

बेटियों के लिए इस तरह के फैंसी लटकन मोटिफ गोल्ड हूप्स हमेशा फेवरेट रहते हैं। इसमें छोटा लटकन चार्म रहता है। ये वजन में हल्के होते हैं और पहनने पर क्यूट, लवली और ट्रेंडी लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बॉल एज गोल्ड हूप्स इयररिंग

इन हूप्स के बीच में छोटे गोल बॉल्स लगे होते हैं। गोल बॉल एज चुभते भी नहीं है। इसमें लॉक सिस्टम मजबूत होता है। ये एक्टिव बच्चियां के लिए सेफ और स्टाइलिश हैं।

Image credits: social media

Earrings for Girls: मॉडर्न विद मजबूती ! गोल्ड डायमंड इयररिंग्स

ननद को नेग में दें डायमंड नोज पिन, 15K में खरीदें 7 डिजाइंस

Gold Hath Phool: चाची नहीं फरिश्ता ! लाडो को पहनाएं सोने का हथफूल

क्रिसमस पर बिटिया के लिए सोने की चमक: 5K–6K में दें लाइटवेट गोल्ड टॉप्स