Hindi

2025 में ट्रेंड में रही ये 8 बिछिया, चुनें अपने लिएं ट्रेंडी टो-रिंग

Hindi

बैंड टो रिंग डिजाइन

बैंड टो रिंग में ये यूनिक डिजाइन इस साल 2025 में महिलाओं को खूब पसंद आई। ये डिजाइन पांव के लुक को चेंज करती हैं और पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है।

Image credits: silverwithsabi Instagram
Hindi

मिनिमल टो रिंग

मिनिमल टो रिंग में ये ट्रेडिशनल डिजाइन भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल रही। इस तरह की डिजाइन पांव पर शाइन करती है और पहनने के बाद बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Instagram marchjewellery_com
Hindi

मिनिमलिस्टिक टो रिंग

मिनिमलिस्टिक टो-रिंग की ये डिजाइन बहुत खूब है। ये डिजाइन पांव पर सुंदर लगेगी साथ ही काफी क्यूट भी है, इसलिए ये डेलीवियर और ऑफिस वियर के लिए शानदार है।

Image credits: Instagram marchjewellery_com
Hindi

ऑक्सीडाइज बैंड टो रिंग

ऑक्सीडाइज बैंड टो रिंग की ये डिजाइन उन लोगों को 2025 में पसंद आई है, जो सिंपल, सोबर और क्लासी जूलरी पसंद करते हैं। आप इस तरह की डिजाइन ले सकती हैं, जो पांव पर खूब जचेगी। 

Image credits: Instagram marchjewellery_com
Hindi

ओपन टो रिंग

फ्लावर डिजाइन न्यूली मैरिड वूमन को काफी पसंद आई है। अगर आपको यूनिक डिजाइन में टो रिंग चाहिए तो ऐसी ओपन स्टाइल में फ्लावर टो रिंग ले सकते हैं।

Image credits: Instagram marchjewellery_com
Hindi

घुंघरू टो रिंग

एस्थेटिक चीजें इस साल ट्रेंड में रही है और ये घुंघरू वाली टो रिंग भी उन्ही में से एक है। आप इस तरह क्यूट डिजाइन चाहते हैं, तो इसे ले सकते हैं।

Image credits: Instagram shoborys
Hindi

स्टोन टो रिंग

पैरों को देना चाहती हैं शाइन और ब्यूटी तो इस तरह की टो रिंग ले सकते हैं। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जो पांव की सुंदरता बढ़ाएंगे।

Image credits: Instagram parnikajewels
Hindi

ऑक्सीडाइज टो रिंग डिजाइन

ऑक्सीडाइज टो रिंग की ये डिजाइन इस साल महिलाओं को खूब पसंद आई। आप इस तरह की बेहतरीन और ट्रेंडी डिजाइन ले सकते हैं।

Image credits: Instagram moha by geetanjali

खोने की No-टेंशन, बेटी को पहनाएं बिना पेंच वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग

Earrings for Girls: मॉडर्न विद मजबूती ! गोल्ड डायमंड इयररिंग्स

ननद को नेग में दें डायमंड नोज पिन, 15K में खरीदें 7 डिजाइंस

Gold Hath Phool: चाची नहीं फरिश्ता ! लाडो को पहनाएं सोने का हथफूल