Gold Ring: सगाई के लिए ये 6 गोल्ड रिंग देख खुश हो जाएगा दिल
jewellery Dec 20 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:gemini ai
Hindi
सॉलिटेयर गोल्ड रिंग
सगाई के लिए यह रिंग डिज़ाइन सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। सादे गोल्ड बैंड पर सेंटर में एक बड़ा स्टोन (डायमंड/क्यूबिक ज़िरकोनिया) इसे रॉयल और क्लासी लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल डिजाइन गोल्ड रिंग
इस रिंग में छोटे पत्थरों के साथ फूलों से प्रेरित डिजाइन है। यह एक फेमिनिन और ट्रेडिशनल टच देता है। यह रिंग इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
डुअल टोन गोल्ड रिंग
पीले सोने का सफेद या रोज गोल्ड के साथ कॉम्बिनेशन इस रिंग को मॉडर्न बनाता है। आजकल यह युवा कपल्स की पहली पसंद बन गई है। यह रिंग मॉडर्न और ट्रेंडी स्टाइल के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड रिंग
हार्ड शेप रिंग सेंटर में इनफिनाइट डिजाइन रिंग को यूनिक और बेहद खूबसूरत बना रहा। अगर आपकी लव मैरेज है है तो आप इस रिंग के साथ सगाई कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
विंटेज इंस्पायर्ड गोल्ड रिंग
इस डिजाइन में एंटीक फिनिश, बारीक नक्काशी और शाही पैटर्न हैं। यह रिंग अविश्वसनीय रूप से यूनिक और शानदार दिखती है। जिन्हें शाही और भारी ज्वेलरी पसंद है उनके लिए ये रिंग बेस्ट है।
Image credits: ohsoperfectproposal.com
Hindi
मिनिमल स्टोन बैंड गोल्ड रिंग
यह रिंग एक पतले गोल्ड बैंड पर छोटे पत्थर जड़े होते हैं, जो इसे सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाते हैं। अगर आपको हैवी रिंग नहीं पसंद है तो आप ऐसे रिंग सिलेक्ट सकते हैं।