नीता अंबानी से ऐश्वर्या तक, इन सेलेब्स के पास है बेसकीमती नेकलेस
jewellery Dec 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram and gemini
Hindi
नीता अंबानी
नीता अंबानी की जूलरी कलेक्शन को दुनिया की सबसे कीमती कलेक्शन्स में गिना जाता है। उनके पास ऐतिहासिक पोल्की, एमराल्ड और हीरे से जड़े रेयर और लग्जरी नेकलेस हैं।
Image credits: Instagram thenowindia
Hindi
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी मॉडर्न और ट्रेडिशनल जूलरी का परफेक्ट बैलेंस रखती हैं। उनके पास कस्टम-मेड डायमंड और स्टेटमेंट नेकलेस हैं, जिसे वो अक्सर फैशन इवेंट्स में पहनती हैं।
Image credits: Instagram middleeastjewelry
Hindi
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के पास इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स जैसे बुलगारी के डायमंड और एमराल्ड नेकलेस हैं। रेड कार्पेट लुक में उनका करोड़ों का स्टेटमेंट नेकपीस हमेशा चर्चा में रहता है।
Image credits: Instagram koimoi
Hindi
दीपिका पादुकोण
दीपिका के पास हैवी टेम्पल जूलरी से लेकर लग्जरी डायमंड नेकलेस तक का शानदार कलेक्शन है। उनके कई नेकलेस रॉयल और क्लासिक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं।
Image credits: Instagram thenowindia
Hindi
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा के नेकलेस बोल्ड और स्टाइलिश होते हैं। चोकर स्टाइल, डायमंड लेयर्ड नेकलेस और हाई-फैशन पीसेज उनके सिग्नेचर लुक का हिस्सा हैं।
Image credits: Instagram thejewellerydiaries
Hindi
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय को पारंपरिक और रॉयल जूलरी पहनना बहुत पसंद है। उनके पास कुंदन, पोल्की और अनकट डायमंड नेकलेस हैं, जिन्हें वह इंटरनेशनल इवेंट्स और कान्स फिल्म फेस्टिवल पर पहन चुकी हैं।
Image credits: Instagram jobaajstories
Hindi
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के कलेक्शन में एलिगेंट और मिनिमल लेकिन महंगे डायमंड और पर्ल नेकलेस शामिल हैं, जो क्लास और सिम्प्लिसिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।
Image credits: Instagram alphaaliabhatt
Hindi
करीना कपूर खान
करीना कपूर के पास रॉयल नवाबी स्टाइल के पोल्की, कुंदन और डायमंड नेकलेस हैं, जिसे वो अक्सर शादी और फेस्टिव लुक्स में पहनती हैं।