Hindi

गोल्ड प्लेटिंग है या नकली है? 2 ट्रिक से पता करें

Hindi

गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी कैसे पहचानें?

आज के समय में बाजार में गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी की भरमार है। देखने में ये बिल्कुल असली सोने जैसी लगती है, लेकिन कीमत बहुत कम होती है। कैसे पहचानें ये असली प्लेटिंग और नकली ज्वेलरी।

Image credits: Gemini AI
Hindi

गोल्ड प्लेटिंग क्या होती है?

गोल्ड प्लेटिंग का मतलब होता है कि किसी दूसरी धातु जैसे ब्रास, कॉपर या सिल्वर के ऊपर बहुत पतली परत असली सोने की चढ़ाई गई हो। इसमें सोना होता जरूर है, लेकिन मात्रा बहुत कम होती है।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

नकली गोल्ड पॉलिश क्या?

वहीं नकली ज्वेलरी में सोने की परत भी नहीं होती, सिर्फ रंग और पॉलिश से गोल्ड जैसा लुक दिया जाता है। अब सवाल आता है कि असली गोल्ड प्लेटिंग को कैसे पहचानें?

Image credits: Gemini AI
Hindi

कसौटी का पत्थर टेस्ट

असली गोल्ड प्लेटिंग को आप कसौटी के पत्थर पर रगड़ेंगे तो गोल्ड लाइनिंग बन जाएंगी। यानि रियल सोना झड़ेगा। लेकिन नकली गोल्ड प्लेटिंग में सिर्फ लाइनिंग बनकर रह आएगी।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

गोल्ड प्लेटिंग का मैग्नेट टेस्ट

नकली गोल्ड प्लेटिंग में सोना कम लेकिन बाकी धातुएं ज्यादा होती हैं इसलिए मैग्नेट पास ले जाने पर ये जल्दी चिपक जाती है लेकिन असली सोना मैग्नेट टेस्ट में नहीं चिपकता है।

Image credits: Pinterest

सादगी में मिलेगा शाही अंदाज, 7 Diamond Nose Pin जो हर चेहरे पर जंचे

गोल्ड-डायमंड की चमक भी लगेगी फीकी, चुनें 7 एमरॉल्ड एंड जरकन कंगन

1st चॉइस कुंदन स्टोन बैंगल डिजाइन, 22kt गोल्ड संग पाएं डबल शाइन

Gold Ring: सगाई के लिए ये 6 गोल्ड रिंग देख खुश हो जाएगा दिल