प्लेन स्टड पहनकर बोर चुकी हैं तो फैशन में थोड़ा स्टाइल जोड़ते हुए ब्लैक स्टोन बीड स्टड गोल्ड चुनें। इसे डबल लेयर मोतियों पर काले रंग की पत्ती है। जो सुंदर लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
22 कैरेट गोल्ड स्टड
स्टाइल संग फैशन चाहिए तो 22kt गोल्ड पर इस तरह के पारंपरिक स्टड पहनें। ये एलीट क्लास लगने के साथ कमाल की सुंदरता देते हैं। यहां छोटे-छोटे टियरड्रॉप काले नग लगे हैं जो खूबसूरत हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल गोल्ड स्टड इयररिंग्स
सोने की जालीदार कारीगरी विद फिलिग्री वर्क पर गोल्ड स्टड कमाल का लुक दे रहे हैं। इन्हें स्टाइल कर आप रानी से कम तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाली है। ऐसी डिजाइन्स मैरिड वुमन्स पर खिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
डेली वियर गोल्ड स्टड
हर रोज पहनने के लिए हल्की और चक्र स्टाइल एंटीक स्टड इयररिंग्स चुनें जा सकते हैं। ये फैशनेबल+स्मार्टनेस का बेस्ट कॉम्बो है। आप सुनार से 18kt में ऐसी डिजाइन्स बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
मंगलसूत्र मोती स्टड
सूरजमुखी के पत्तियों जैसे यूनिक पैटर्न पर आने वाला या स्टड महफिल में आपकी शान बढ़ा देगा। किनारों पर छोटे-छोटे फ्लोरल डिजाइन संग बीच में काले मोती लगे हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मेटेलिक येलो गोल्ड स्टड
अगर ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहिए त सोने की नक्काशी पर इस तरह के हैंडमेड स्टड पहनें। इसमें चारों तरफ काली मोतियों के साथ अमेरिकन डायमंड लगा है, जोकि सुंदरता और ज्यादा बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक स्टोन स्टड डिजाइन
काले मोतियों के बॉर्डर पर ये ऑल टाइम फेवरेट स्टड डिजाइन है। जो लाल रूबी, सफेद स्टोन के काम पर आती है। अगर आप पहली बार स्टड खरीदने जा रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।