Toe Rings Silver: पैरों में आसमां ! स्टार चांदी के बिछिया की डिजाइन
jewellery Jan 30 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
मल्टीकलर स्टाइल बिछिया
घुंघरू वाली बिछिया पहनकर थक चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए मल्टीकलर नग पर ऐसी फ्लोरल स्टार चांदी की बिछिया पहनें। ऐसी डिजाइन भरा-पूरा लुक देने के साथ स्टाइल भी देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल बिछिया सेट
अगर आप झालर और नग पहनकर बोर हो चुकी हैं तो सॉलिटयर स्टोन पर सिंगल बिछिया खरीदें। इसे एडजस्टेबल पैटर्न पर खरीदना ज्यादा बेस्ट है। साथ में मैचिंग स्नैक पायल लुक कंप्लीट करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
लेयर्ड टो रिंग सिल्वर
टू-थ्री सेट टो रिंग पहनकर थक चुकी हैं तो लेयर्ड टो रिंग सिल्वर बिछिया खरीदें। इसे स्टार शेप में लीफ पत्तियों पर बनाया गया है जोकि बहुत यूनिक लुक दे रही है। आप भी ऐसा ही कुछ चुने।
Image credits: instagram
Hindi
स्टार शेप ऑक्सीडाइज्ड स्टोन बिछिया
प्योर चांदी खरीदने का बजट नहीं है तो चांदी-ऑक्सीडाइज्ड स्टाइल में स्टार शेप बिछिया खरीदें। फिलिग्री वर्क विद स्टोन खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। ये डेलीवियर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड शेप स्टार ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर टोरिंग
तस्वीर में दो तरह की राउंड शेप स्टार बिछिया है। पहले में गोलाकार डिजाइन में किनारों पर छोटे-छोटे सितारों की कारीगरी है। जबकि दूसरी इसमें बिछिया सीधे स्टार पैटर्न पर है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टार लिंक चेन टो रिंग्स
925 स्टर्लिंग सिल्वर बिछिया विद लिंक चेन पैरों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। इसे डेली वियर तो नहीं लेकिन शादी-पार्टी के लिए चुनें। आजकल ऐसी डिजाइन्स ऐसी डिजाइन खूबूसरत है।
Image credits: instagram
Hindi
सॉलिटायर स्टोन टो रिंग सिल्वर
डबल स्टोन टो रिंग खूबसूरती पैरों का रंग और नूर निखार कर रख देगी। ये स्टाइलिश डिजाइन हर रोज पहनने के लिए चुनी जा सकती है। आप सुनार के यहां आसानी से इसे खरीद सकती हैं।