Hindi

फेस्टिवल का चार्म बढ़ेगा दोगुना, हॉलीडे सीजन में ट्राय करें ब्रेसलेट

Hindi

क्रिसमस के लिए कलरफुल ब्रेसलेट

दिसंबर के बड़े फेस्टिवल क्रिसमस के लिए सफेद, लाल और हरे मोती से बने खूबसूरत ब्रेसलेट की मांग बढ़ जाती है। आप भी ऐसे ब्रेसलेट खरीद लें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर ब्रेसलेट डिजाइन

अगर आप रेड कलर का गाउन पहन रही हैं तो सात में सिल्वर हार्ट शेप वाले ब्रेसलेट पहन सज जाएं। ये डायमंड से सस्ते आते हैं और ओवरऑल लुक को खूबसूत बना देंगे।

Image credits: insta
Hindi

रोज गोल्ड ब्रेसलेट

आप कम दाम में रोज गोल्ड डबल लेयर वाले ब्रेसलेट भी खरीद सकती हैं। ऐसे ब्रेसलेट भी हॉलीडे सीजन में आपके हाथों को सजा देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड ब्रेसलेट डिजाइंस

क्रिसमस में लाल छोड़ हरा गाउन पहन रही हैं तो साथ में डायमंड ब्रेसलेट पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: gemini ai
Hindi

गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट

गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट का कोई जवाब नहीं। आप ऐसे ब्रेसलेट आसानी से खरीद सकती हैं और कम दाम में खास दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन ब्रेसलेट

आपको हरे और लाल रंग के स्टोन में कुंदन ब्रेसलेट भी मिल जाएंगे। इसे आप एथनिक लुक के साथ ट्राय करें या वेस्टर्न के साथ। सभी में ये जचेंगे।

Image credits: gemini ai

Christmas पार्टी लुक के लिए चुनें रेड & ग्रीन स्टोन जूलरी के फैंसी पीस

Christmas Eve 2025: ट्रेंडी पर्ल ज्वेलरी जो देंगी प्रिंसेस वाइब्स

हल्का दाम लेकिन भारी काम! गोल्ड स्टड अब 1 ग्राम में नातिन को दिलाएं

Gold Chain: सोने वाला फील 700रू में, 1 ग्राम लेडीज चेन डिजाइन